Advertisement

The great Indian Kapil show review: कपिल एंड गैंग संग शनिवार बना 'फनिवार', सुनील ग्रोवर ने छीनी लाइमलाइट

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का सेकंड सीजन धमाकेदार अंदाज में शुरू हुआ है. कपिल ने जो वादा किया था वो निभाया. फैंस का हर शनिवार यकीनन कपिल शर्मा शो के साथ 'फनिवार' बनने वाला है. यकीन नहीं तो सीजन 2 का पहला एपिसोड देखिए, अंदाजा हो जाएगा.

सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा, आलिया भट्ट सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा, आलिया भट्ट
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST

महीने भर के इंतजार के बाद नेटफ्लिक्स पर लौट आया है 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो'. शो टीज करते वक्त कपिल और उनकी टीम ने अनाउंस किया था कि इस बार ऑडियंस का शनिवार 'फनिवार' बनने वाला है, तो समझिए कॉमेडी किंग ने ये वादा पूरी तरह निभाया है. फिल्म 'जिगरा' की टीम के साथ कपिल और उनकी गैंग एंटरटेनमेंट की ऐसी राइड पर लेकर गई, जहां आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. कुल मिलाकर कहें तो पहला एपिसोड पावर पैक्ड एंटरटेनिंग था.

Advertisement

कपिल ने किया अंबानी शादी की जिक्र

शो का सेट वही पुराना है. एयरपोर्ट पर कपिल का 'कैप्स कैफे' है. स्टारकास्ट और थीम, फन सेगमेंट्स भी सेम हैं. कॉमेडी शो के सेकंड सीजन का पहला एपिसोड शुरू हुआ कपिल के ज्ञान से. जहां उन्होंने बताया इस बार उनका शो इंडिया को सेलिब्रेट करेगा. कपिल ने साल भर चलने वाले हॉलिडे और देश की खासियत को मजाकिया अंदाज में बताया. यहां की शाही इमारतें हों, फिल्में हों या अंबानी वेडिंग, मां की दाल, डेस्टिनेशन वेडिंग हो... अपना देश किसी भी चीज में कम नहीं है.

अपने इंट्रो सेगमेंट में कॉमेडी किंग ने अनंत अंबानी की शादी पर भी सटायर मारा. कॉमेडियन ने कहा- पिछले दिनों देश में अंबानी साहब के बेटे की शादी हुई, बाहुबली फिल्म थियेटर्स में 3 महीने चली, इनके बेटे की शादी 8 महीने चली. इतनी महंगी शादी थी लोग चांदी के बर्तनों में खाना खा रहे थे. किसी ने बताया दाल में 24 कैरेट का सोने का तड़का लोग लगा रहे थे... कपिल की कॉमेडी सुन अर्चना पूरन सिंह की हंसी नहीं थमी.

Advertisement

'डफली' का हार्टब्रेक, आलिया के आए डुप्लीकेट

इसके बाद आई फिल्म 'जिगरा' की टीम. आलिया भट्ट, करण जौहर, वेदांग रैना और वसन बाला (डायरेक्टर). करण जौहर-आलिया ने पेरेंट्हुड पर बात की. आलिया ने बताया कैसे रणबीर ने बेटी राहा के लिए मलयाली लोरी सीखी है. वो पापा बनने के बाद कितना बदले हैं. बेटी संग नए-नए गेम्स बनाते और खेलते हैं. करण ने कहा बच्चे (यश-रुही) उनके सबसे बड़े ट्रोल्स हैं इसलिए उन्हें किसी और का क्या डर. फिर होती है डफली (सुनील ग्रोवर) की एंट्री. डफली अपने हार्टब्रेक के बारे में बताती है कैसे रणबीर कपूर ने उन्हें आलिया के लिए धोखा दिया. सुनील ने इमोशनल हार्ट ब्रेकिंग सॉन्ग भी गाया. माहौल को और भी एंटरटेनिंग बनाने कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक की एंट्री होती है. वे दोनों डुप्लीकेट आलिया और सुनील ग्रोवर डुप्लीकेट शाहरुख खान बनकर आते हैं. तीनों कॉमेडियन मिलकर ऐसी दमदार परफॉर्मेंस देते हैं कि आलिया हंस-हंसकर थक जाती हैं.

सुनील ग्रोवर ने जीता दिल

कपिल के शो में ढेर सारी मस्ती मजाक के बीच कुछ फन सेगमेंट्स और गेम सेशन भी होते हैं. 'जिगरा' की टीम ने कपिल के शो में खूब मस्ती की. शो का पहले एपिसोड फुल पैसा वसूल था. सुनील ग्रोवर को शाहरुख खान की मिमिक्री करते देखना शो का सबसे बड़ा हाईलाइट रहा. कीकू और कृष्णा की जोड़ी तो एवरग्रीन एंटरटेनिंग है. लेकिन डियर जिंदगी के मुकेश (शाहरुख) बनकर सुनील ने फैंस का दिल जीत लिया है. डफली के रोल में रणबीर संग अधूरी प्रेम कहानी के दर्द को बयां करना हो या मुकेश बनकर शाहरुख का सिग्नेचर पोज करना...सुनील ने मानो शो को अपने नाम कर लिया.

Advertisement

सीजन 1 में नीतू कपूर और रणबीर कपूर ने आकर कपिल के शो का श्रीगणेश किया था. इस बार आलिया भट्ट ने आकर कपिल के शो में एंटरटेनमेंट का डोज डबल किया. अगर आपने अभी तक नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 का ये पहला एपिसोड नहीं देखा है तो तुरंत देखें. यकीन मानें हंसकर लोटपोट होने की गारंटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement