Advertisement

The Kapil Sharma Show की इस एक्ट्रेस के चेहरे का हुआ ये हाल, Video देखकर लगेगा शॉक

एक वक्त पर सुंगधा मिश्रा द कपिल शर्मा में अपनी कॉमेडी से सबको हंसाया करती थीं. पर अब वो शो का हिस्सा नहीं हैं. सुंगधा दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं और फनी वीडियो पोस्ट कर फैंस को एंटरटेन करती हैं. इस दफा भी उन्होंने एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनका चेहरा बदला हुआ दिख रहा है.

सुंगधा मिश्रा सुंगधा मिश्रा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

The Kapil Sharma Show : डिनर टेबल पर टीवी का रिमोट लेकर बैठने के लिये तैयार हो जाइये. अब ये भी बताना पडे़गा कि क्यों? चलो फिर बता ही देते हैं. 10 सितंबर से कपिल शर्मा नये अंदाज में धमाकेदार वापसी करने वाले है. नये सीजन में कपिल शर्मा शो कुछ नये और पुराने चेहरों के साथ नजर आने वाला है. कपिल के शो पर अपनी कॉमेडी से सबको गुदगुदाने वाली सुंगधा मिश्रा भी शो को बाय कह चुकी हैं. सुंगधा मिश्रा इन दिनों दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर अपने वीडियो से लोगों को एंटरटेन कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक नया वीडियो पोस्ट करके सबको सरप्राइज कर दिया. 

Advertisement

सुंगधा मिश्रा के चेहरे को क्या हुआ?
सुंगधा मिश्रा टीवी शो पर हों या फिर सोशल मीडिया पर उनके फैंस को हंसाने का मौका कभी नहीं छोड़तीं. सुंगधा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में पहले वो लोगों को अपनी खूबसूरती से रूबरू करवाती हैं. इसके बाद नो फिल्टर वाला फेस दिखा कर लोगों को हैरान कर देती हैं. सुंगधा का फनी वीडियो देख फैंस की हंसी रोके नहीं रुक रही है. 

वीडियो पर कैप्शन देते हुए सुंधगा लोगों को इंस्टाग्राम फिल्टर के मैजिक के बारे में बता रही हैं. पहले इंस्टाग्राम फिल्टर के जरिये खूबसूरत बन जाती हैं. वहीं जैसे ही फिल्टर हटता है उनका बुढ़ापा नजर आने लगता है. सुंगधा के वीडियो को लोग खूब एंजॉय कर रहे हैं. इसके साथ उस पर फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं. 

Advertisement

इन शोज में नजर आ चुकी सुंगधा 
सुंगधा मिश्रा कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और द कपिल शर्मा शो के अलावा जी कॉमेडी शो, द ड्राम कंपनी, बाल वीर, और डांस प्लस जैसे तमाम शोज में नजर आ चुकी हैं. एक होस्ट, कॉमेडियन और सिंगर के रूप में लोगों के दिलों में खास जगह बना चुकी हैं. 

सुंगधा ने अपने करियर की शुरुआत RJ के तौर पर की थी. इसके बाद वो  Sa Re Ga Ma Pa सिंगिंग सुपरस्टार की तीसरी रनरअप बनीं. उस वक्त सुगंधा को शो ना जीत पाने का मलाल था, लेकिन बाद में वो अपने टैलेंट से लोगों के दिलों पर छा गईं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement