Advertisement

The Kapil Sharma Show: क्यों शो में नहीं दिखेंगी भारती, बोलीं- मुझे हर शो में देखने की आदत मत डालिए

टीवी का मोस्ट फेवरेट द कपिल शर्मा शो 10 सितंबर से शुरू हो रहा है. शो के नए सीजन में कई नए चेहरे आपको गुदगुदाने के लिए तैयार हैं. लेकिन शो की जान भारती सिंह इस बार शो का हिस्सा नहीं बनी हैं. अब भारती ने खुद इस बारे में अपने फैंस को जानकारी दे दी है.

भारती सिंह भारती सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो टीवी पर धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार है. दर्शकों का मोस्ट फेवरेट शो 10 सितंबर से ऑन एयर होने वाला है. लेकिन इस बार शो में जहां कई नए चेहरे दिखेंगे, तो वहीं शो के कई फेमस चेहरे इस बार द कपिल शर्मा शो से मिसिंग रहेंगे. इनमें से एक हैं फैंस के दिलों की जान भारती सिंह. 

Advertisement

भारती ने बताई शो ना करने की वजह

कपिल शर्मा शो में भारती सिंह को न देखकर उनके फैंस का यकीनन मजा किरकिरा होने वाला है. लेकिन भारती ने आखिर क्यों द कपिल शर्मा शो के नए सीजन से दूरी बनाई है? इसकी वजह भी अब उन्होंने बता दी है. मीडिया संग बातचीत में भारती सिंह ने कहा- द कपिल शर्मा शो से पहले उन्हें और ब्रेक लेना था, क्योंकि दूसरा शो लंबा चलना था. लेकिन वो आ गए वापिस तो शो शुरू हो गया. लेकिन मैंने कहीं और कमिटमेंट दे दी थी. 

भारती ने आगे बताया- मैंने सा रे गा मा पा को कमिटमेंट दे दी. लेकिन अगर सा रे गा मा शो और द कपिल शर्मा शो का टाइम क्लैश नहीं हुआ ना तो आप बीच-बीच में मुझे शो में देखेंगे. भारती ने ये भी कहा- मैं अब एक मां भी हूं, इसलिए आप मुझे हर शो में देखने की आदत मत डालिए, लेकिन बीच-बीच आप मुझे देखते रहेंगे. 

Advertisement

वैसे भारती सिंह की बात सुनकर कई लोगों के चेहरे की मु्स्कान वापस लौट आई है. फैंस भारती को द कपिल शर्मा शो में देखने के लिए बेकरार हैं, क्योंकि जिस शो में भारती होती हैं, उसमें जान आ जाती है

कब से देख सकेंगे शो?

द कपिल शर्मा शो की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. दर्शकों का मोस्ट फेवरेट शो 10 सितंबर से हर शनिवार और रविवार को रात 9.30 बजे टेलीकास्ट होगा. जब से शो की रिलीज डेट सामने आई है फैंस तो इंतजार ही नहीं कर पा रहे हैं. हर किसी को अब 10 सितंबर का इंतजार है, जब वो अपने फेवरेट शो को नए अंदाज और और नए चेहरों के साथ फिर से एन्जॉय करेंगे. आप कितना एक्साइटेड हैं द कपिल शर्मा शो के नए सीजन के लिए? 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement