Advertisement

द कपिल शर्मा शो: क्र‍िकेटर्स की लव मैरिज पर बोले कपिल, बाहर फिल्डिंग करने का टाइम कब मिलता है?

कपिल कहते हैं कि जब भी वीरेंद्र सर ड्रेसिंग रूम में होते थे तो कुछ न कुछ हंसी मजाक करते रहते थे. तो सचिन सर इन्हें खाने के लिए केला दे देते थे कि जब तक केला खाएंगे चुप रहेंगे. इस पर कपिल पूछते हैं कि अगर आपको लाइफ में किसी को केला खाने के लिए देना हो तो आप किसे देंगे.

वीरेंद्र सहवाग और कपिल शर्मा वीरेंद्र सहवाग और कपिल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST
  • द कपिल शर्मा शो में होगा खूब धमाल
  • क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद कैफ आएंगे नजर
  • वीरेंद्र सहवाग संग कपिल की मस्ती

द कपिल शर्मा शो में क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद कैफ एंट्री लेने वाले हैं. इस बार का एसिपोड काफी धमाकेदार होने वाला है. शो से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है. इसमें वीरेंद्र सहवाग कपिल के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं.

वीरेंद्र सहवाग ने किया कपिल को लाजवाब 
कपिल वीरेंद्र से पूछ रहे हैं कि लॉकडाउन में डोमेस्टिक हेल्प नहीं थी. तो घर पर कुछ तो करना ही पड़ा होगा आपको? इस पर वीरेंद्र सहवाग कहते हैं कि मैं नजफगढ़ का नवाब हूं, मैं काम करूंगा? ये सुनकर सभी खूब हंसते हैं. आगे कपिल कहते हैं कि जब भी वीरेंद्र सर ड्रेसिंग रूम में होते थे तो कुछ न कुछ हंसी मजाक करते रहते थे. तो सचिन सर इन्हें खाने के लिए केला दे देते थे कि जब तक केला खाएंगे चुप रहेंगे. इस पर कपिल पूछते हैं कि अगर आपको लाइफ में किसी को केला खाने के लिए देना हो तो आप किसे देंगे. इस पर वीरेंद्र एक केला उठाकर कपिल को दे देते हैं. ये देख सभी काफी हंसते हैं.

Advertisement

Kartik Aaryan पहाड़ों पर भटके रास्ता, पुलिस वालों ने घेरा, लेने लगे सेल्फी, Video

Kaun Banega Crorepati में शानदार होगा शुक्रवार, जैकी श्रॉफ-सुनील शेट्टी आएंगे नजर

इसके बाद वो कपिल से केला वापस ले लेते हैं. और कहते हैं कि अगर तू केला खाएगा तो ये शो बंद हो जाएगा. तू बोलता रह, तेरे से ही ये शो चलता है.

मोहम्मद कैफ से कपिल बोलते हैं कि क्रिकेटर जो हैं ज्यादातर लव मैरिज करते हैं तो ये बाहर फिल्डिंग करने का टाइम कब मिल जाता है आपको? आप बेहतरीन फिल्डर हैं इसलिए पूछ रहा हूं. ये सुन सभी ठहाके लगाकर हंसते हैं. वहीं कीकू शारदा भी हंसी का तड़का लगता हैं. वो वीरेंद्र सहवाग की काफी तारीफ करते हैं. शो में कपिल स्टार्स की पोस्ट पर फैंस द्वारा किए गए फनी कमेंट्स पढ़कर भी सुनाते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement