Advertisement

सलमान खान ने 2 घंटे में सीखी थी बैक फ्ल‍िप, द कप‍िल शर्मा शो पर फराह का खुलासा

कप‍िल शर्मा शो रव‍िवार के द‍िन कोर‍ियोग्राफर, डायरेक्टर फराह खान बतौर गेस्ट पहुंची. कप‍िल शर्मा संग बातचीत के दौरान फराह खान ने शो में सलमान खान से जुड़ा एक राज खोला.

फराह खान संग कप‍िल शर्मा फराह खान संग कप‍िल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

द कप‍िल शर्मा शो में रव‍िवार के द‍िन कोर‍ियोग्राफर, डायरेक्टर फराह खान मेहमान बनकर पहुंचीं. इस दौरान कप‍िल शर्मा से बातचीत में फराह खान ने सलमान खान से जुड़ा एक राज भी खोला. फराह खान ने बताया कि सलमान खान मेरा बहुत अच्छा दोस्त है. उसके काम का अंदाज बहुत अलग है. उसने दो घंटे में एक बार मुझसे बैकफ्ल‍िप सीखी थी.

Advertisement

फराह ने बताया कि सलमान खान की फिल्म बीवी हो तो ऐसी का मुहूर्त था. वो मेरे घर सुबह 9 बजे आया. मुझे उठाकर बोला, जल्दी से बैक फ्ल‍िप करना स‍िखा दो. मैंने कहा, हां लेकिन तेरी फिल्म कब है तो बोला- बस दो घंटे बाद फिल्म का मुहूर्त है. फराह ने बताया, ये कैसे होगा. लेकिन उसने मुझसे बैक फ्ल‍िप मारना सीखा, हालांकि उसने बहुत खराब किया, लेकिन दो घंटे में वो सीखकर गया.

कप‍िल शर्मा शो में फराह ने कपिल के सवालों का जवाब देते हुए ये भी बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा किस चीज से डर लगता है. फराह ने बताया मुझे इंजेक्शन से डर लगता है. फराह ने बताया कि एक बार मुझे इंजेक्शन लगाते हुए न‍िड‍िल टूट गई थी. ऐसा मेरे ज्यादा ह‍िलने की वजह से हुआ था. गलती मेरी ही थी, लेकिन उस बात का डर मेरे अंदर बैठ गया.

Advertisement

फराह ने बताया जब बच्चे के लिए IVF प्रक्रिया से गुजरना पड़ा तो द‍िन में 5 इंजेक्शन लगते थे. ज‍िसे मैं आराम से लगवाती थी. क्योंकि मुझे पता था ये दर्द सहने से मेरे बच्चे हेल्दी होंगे. फराह ने सेट पर कप‍िल शर्मा की मां का भी शुक्र‍िया अदा किया. मदर्स डे स्पेशल शो में आईं फराह के साथ उनके तीनों बच्चे भी थे. कप‍िल शर्मा शो पर सोनी के ह‍िट शो पट‍ियाला बेब्स की लीड एक्टर अशनूर कौर भी नजर आईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement