Advertisement

The Kapil Sharma Show: नोरा के बिना घर से बाहर नहीं निकलते आप? कपिल की बात सुनकर शरमा गए गुरु रंधावा

चैनल ने जो प्रोमो शेयर किया है, उसमें कपिल शर्मा अपने भाई गुरु रंधावा की खिंचाई करते नजर आ रहे हैं. गुरु रंधावा ने डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही संग कई गाने शूट किए हैं. दोनों के म्यूजिक वीडियो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर भी हुए हैं.

गुरु रंधावा, कपिल शर्मा गुरु रंधावा, कपिल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST
  • कपिल ने किया कॉमेडी शो रैपअप
  • पंजाबी सिंगर्स लगाएं इस वीकेंड सिंगिंग का तड़का
  • चैनल ने शेयर किया प्रोमो

टीवी का पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा शो' इस वीकेंड पंजाबी सिंगर्स गुरु रंधावा और हनी सिंह के साथ दिव्या खोसला कुमार को होस्ट करने वाला है. चैनल ने शो के प्रोमोज आउट किए हैं. इन प्रोमोज में साफ नजर आ रहा है कि पंजाबी सिंगर्स कपिल शर्मा के शो पर कितनी मस्ती और धमाल मचाने वाले हैं. इस बार का वीकेंड एपिसोड ऑडियन्स के लिए धमाकेदार होने वाला है. कृष्णा अभिषेक और चंदन दोनों ही अपनी कॉमेडी से सेट पर आए मेहमानों को गुदगुदाने वाले हैं. 

Advertisement

प्रोमो हो रहा वायरल
चैनल ने जो प्रोमो शेयर किया है, उसमें कपिल शर्मा अपने भाई गुरु रंधावा की खिंचाई करते नजर आ रहे हैं. गुरु रंधावा ने डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही संग कई गाने शूट किए हैं. दोनों के म्यूजिक वीडियो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर भी हुए हैं. ऐसे में कपिल शर्मा, गुरु रंधावा के सामने नोरा फतेही का नाम लेकर उनकी खिंचाई करते हैं. वह कहते हैं कि मुझे यह देखकर खुशी हुई कि लड़कों के साथ भी आते हैं आप. मुझे तो लगा था कि नोरा के बिना घर से बाहर नहीं निकलते आप. 

गुरु रंधावा ने इस बार के कपिल शर्मा के वीकेंड एपिसोड में सिंगर हनी सिंह और दिव्या खोसला कुमार संग स्टेज पर एंट्री मारी. कपिल के यह कहने के बाद वहीं मौजूद सभी ठहाके लगाने लगते हैं. प्रोमो में आप कपिल को गुरु से एक सवाल और पूछते देख सकते हैं. कपिल पूछते हैं कि गुरु आपके म्यूजिक वीडियो में जो फीमेल डांसर्स हैं, वे आपसे अट्रैक्ट होती हैं या फिर आपको उन्हें डांस करते देख एनर्जी मिलती है. 

Advertisement

Kapil Sharma को याद आए पुराने दिन, बोले- अगर बताया कि शुरुआत कैसी की तो लोग हंसेंगे

इसपर कपिल को जवाब देते हुए गुरु कहते हैं कि हमारा भी मन करता है कि हम भी खुलकर नाचे. लड़कों को देखकर कब तक नाचोगे आप. कपिल शर्मा इस प्रोमो में हनी सिंह और दिव्या खोसला कुमार को भी अपनी कॉमेडी से रोस्ट करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर सोनी चैनल द्वारा पोस्ट किया गया यह वीकेंड एपिसोड प्रोमो खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि कपिल शर्मा अपने शो का शूट पूरा कर चुके हैं. अब इस शो की जगह कुछ समय 'इंडियन लाफ्टर चैंपियन' प्रसारित होगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement