Advertisement

KSS: कपिल का कबूलनामा सुन लगे ठहाके, कहा- पहनी है गिन्नी की नाइटी

शो के दौरान कपिल ने साकिब से मजाकिया अंदाज में पूछा कि उन्होंने कभी हुमा की ड्रेस पहनी है. इस सवाल पर साकिब ने तुरंत कह दिया था कि बचपन में उनके माता-पिता ने कई मौकों पर ऐसा किया था.

कपिल शर्मा संग गिन्नी कपिल शर्मा संग गिन्नी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

द कपिल शर्मा शो इस समय दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रहा है. लॉकडाउन के बाद फिर शुरू हुआ कपिल का शो ना सिर्फ मनोरंजन की गारंटी दे रहा है बल्कि हर मौके पर सभी को हंसने पर मजबूर भी कर रहा है. हाल ही में शो पर हुमा कुरैशी और उनके भाई साकिब सलीम आए थे. दोनों भाई-बहन ने शो पर कई राज खोले और एक दूसरे की खूब टांग खींची. लेकिन सभी को हैरानी तब हुई जब कपिल ने एक बड़ा कबूलनामा किया.

Advertisement

कपिल का बड़ा कबूलनामा

शो के दौरान कपिल ने साकिब से मजाकिया अंदाज में पूछा- उन्होंने कभी हुमा की ड्रेस पहनी है. इस सवाल पर साकिब ने तुरंत कह दिया था कि बचपन में उनके माता-पिता ने कई मौकों पर ऐसा किया था. वे बताते हैं- मुझे घाघरा-चोली पहनाकर ऑटो में ले जाते थे, फिर स्टूडियो में फोटो क्लिक करवाते थे. साकिब ने ये भी बताया था कि उन्होंने तो हुमा की फ्रॉक तक पहन रखी है. ये सुन सभी हंस पड़ते हैं. लेकिन ट्विस्ट तब आता है जब हुमा, कपिल से भी यही सेम सवाल पूछ लेती हैं.

कपिल के शो का मजेदार सेगमेंट

हुमा के सवाल पर अर्चना जवाब देते हुए कह देती हैं कि कपिल तो गिन्नी की सलवार पहनता है. अर्चना के जवाब पर हंसते हुए कपिल ने कहा था- मैंने सलवार तो नहीं पहनी है, लेकिन गिन्नी की नाइटी जरूर ट्राई की है. ये सुन सभी हंसने को मजबूर हो गए. जो कपिल दूसरों की टांग खींचने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं, उनका ये कबूलनामा ना सिर्फ सभी को हंसा रहा था बल्कि उन पर चुटकी लेने पर भी मजबूर कर रहा था. वैसे शो में कपिल ने भी कह दिया था कि अर्चना, परमीत की टी शर्ट पहनती हैं, वहीं परमीत भी उनकी नाइटी पहन लेते हैं. शो के दौरान ये सेगमेंट काफी देर तक चलता रहा था और सभी बस हंसते-हंसते लोटपोट होते रहे.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

वैसे शो में हुमा ने अपने एक्टिंग करियर के बारे में भी बताया था. उनके मुताबिक उन्हें एक्टर तो हमेशा से बनना था, लेकिन ऐसा करने के लिए उन्होंने परिवार से कई मौकों पर झूठ बोला था. हुमा को उस समय एक्टिंग में करियर जरूर बनाना था, लेकिन इस बारे में किसी को भी कुछ नहीं बताती थी. उन्हें काफी शर्म आती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement