
The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा कॉमेडी के किंग हैं. द कपिल शो से कपिल फैंस को हंसाने पर मजबूर कर देते हैं. कपिल के शो में हर हफ्ते कई बड़े सेलेब्स आकर अपने प्रोजेक्ट्स को प्रमोट करते हैं साथ ही कॉमेडियन संग खूब मस्ती करते भी नजर आते हैं. इस हफ्ते शो में काजोल अपनी फिल्म 'सलाम वैंकी' को प्रमोट करने पहुंचीं. लेकिन इस दौरान कपिल ने अपनी पत्नी से जो कहा वो सुनकर आपके भी हंसी छूट जाएगी.
'पत्नी' संग कपिल की खट्टी-मीठी नोक-झोंक
द कपिल शर्मा शो में एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती कपिल की पत्नी के रोल में नजर आती हैं. कपिल अपने शो में अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी की खूब खिल्ली उड़ाते हैं. 'पत्नी' संग कपिल की नोक-झोंक को भी फैंस काफी पसंद करते हैं.
अब नए एपिसोड में कपिल की ऑनस्क्रीन पत्नी सुमोना उनसे हंसते हुए कहती हैं- हाय हसबैंड. लेकिन कपिल हैरान होकर जवाब देते हैं- दीदी आप? ये सुनकर कपिल की ऑनस्क्रीन पत्नी चिढ़ जाती हैं और वो फिर काजोल से कहती हैं- ये आदमी (कपिल) इतना आलसी है कि आप यकीन नहीं करेंगी. शादी के तीन महीने तक मेरा घूंघट तक नहीं उठाया इस आदमी ने.
सुमोना की इस बात पर कपिल भी कहां चुप रहने वाले थे. उन्होंने भी कॉमेडी का पंच मारते हुए कहा- जब आपको पता हो कि अंदर प्रोडक्ट क्या है, तो मैंने उठाया ही नहीं घूंघट. मैं अपना घूंघट ओढ़कर ही सो गया. कपिल की ये बात सुनकर सबकी हंसी छूट गई.
क्या डारेक्शन में कदम रखेंगी काजोल?
इसके बाद कपिल काजोल से पूछते हैं- अजय सर इतने कमाल के एक्टर और डायरेक्टर भी हैं. आपका आगे कोई प्लान है डारेक्शन में आने का? इसपर काजोल कहती हैं- बिल्कुल भी नहीं. काजोल का जवाब सुनते ही कपिल कहते हैं- आपको जरूरत भी नहीं है, जो लेडी रोज अपने घर में अजय देवगन को डायरेक्ट करती हो उन्हें क्या ही जरूरत.
कपिल और सुमोना की इस मस्ती भरी नोक-झोंक को उनके फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं. आप भी कपिल और सुमोना की खट्टी-मीठी लड़ाई देखकर अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. वहीं काजोल की बात करें तो इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म सलाम वैंकी को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म 9 दिसंबर को रिलीज हो रही है. एक्ट्रेस अपनी फिल्म को जमकर प्रमोट कर रही हैं, तो आप जा रहे हैं ना काजोल की सलाम वैंकी देखने?