Advertisement

The Kapil Sharma Show: कृष्णा अभिषेक ने अर्चना पूरन सिंह के वजन का उड़ाया मजाक, वीडियो वायरल

हाल ही में अर्चना ने 'पंजाबी मॉम 101' वीडियो पोस्ट किया था जो काफी सुर्खियों में रहा. फैन्स ने उनके इस वीडियो को काफी पसंद किया. अब अर्चना ने एक और वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कृष्णा अभिषेक उनके वजन का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. कृष्णा वीडियो में धर्मेंद्र का किरदार निभाते दिखाई दे रहे हैं.

अर्चना पूरन सिंह अर्चना पूरन सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST
  • अर्चना पूरन सिंह का उड़ाया कृष्णा ने मजाक
  • वीडियो हो रहा वायरल

टीवी के पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा शो' में अर्चना पूरन सिंह बिहाइंड द सीन कई वीडियोज पोस्ट करती हैं. वह फैन्स का मनोरंजन सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए करती नजर आती हैं. हाल ही में अर्चना ने 'पंजाबी मॉम 101' वीडियो पोस्ट किया था जो काफी सुर्खियों में रहा. फैन्स ने उनके इस वीडियो को काफी पसंद किया. अब अर्चना ने एक और वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कृष्णा अभिषेक उनके वजन का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. कृष्णा वीडियो में धर्मेंद्र का किरदार निभाते दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement

वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो में अर्चना सब्जी के ठेले पर बैठी नजर आ रही हैं. वहीं, कृष्णा अभिषेक ने धर्मेंद्र का अवतार लिया हुआ है. ठेले को आगे बढ़ाने में उन्हें दिक्कत हो रही होती है, ऐसे में कृष्णा, अर्चना के पास आते हैं और उनके वजन का मजाक उड़ाते हैं. वीडियो देखकर फैन्स की हंसी नहीं रुक रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है. 

बता दें कि अर्चना पूरन सिंह जज की भूमिका में नजर आती हैं. वह हर जोक पर हंसती हैं. ऐसे में उनपर कई बार आरोप लगा है कि वह न हंसने की बात पर भी हंसती हैं. अर्चना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि वह हर जोक पर नहीं हंसती हैं. जहां उन्हें हंसने की बात लगती है, वहीं पर वह हंसती है. अर्चना का यह भी कहना है कि कॉमेडी शो 'कॉमेडी सर्कस' के दौरान भी उनपर कुछ इसी तरह के आरोप लगाए गए थे, जिसका खामियाजा वह आजतक भुगत रही हैं. इस शो में हर जोक के बाद अर्चना की हंसी दिखाई जाती थी. फिर वह चाहे अर्चना की फेक हंसी हो या फिर रियल.

Advertisement

शहनाज के डायलॉग पर अर्चना पूरन सिंह ने बिखेरा जलवा, फैंस ने मेकर्स से की शो में लाने की रिक्वेस्ट

एक न्यूज चैनल संग बातचीत करते हुए अर्चना ने कहा, "कॉमेडी सर्कस की टीम इस तरह से शो को एडिट करती थी कि हर एक्ट और हर जोक के बाद वह मेरी हंसी डालती थी. कई जगह एक्ट के दौरान मैं नहीं हंसती थी, फिर भी मुझे वहां हंसते हुए दिखा दिया जाता था. यह गलत था. इस तरह मुझे दिखाया गया कि मैं बेकार के जोक्स पर भी हंसती हूं. मेरे अंदर शो के मेकर्स के खिलाफ कुछ भी नहीं है, लेकिन मुझे दुख इस बात का रहा कि एडिटिंग टीम सतर्क नहीं रही. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement