
द कपिल शर्मा शो के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जी हां, आपने सही सुना. आपका फेवरेट शो जल्द ही स्क्रीन पर लौटने वाला है. सुनकर चेहरे पर आ गई ना मुस्कान? तो बस अपनी इस मुस्कान को बरकार रखिए, क्योंकि लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो आपके फेवरेट कपिल शर्मा अपने मजेदार शो के साथ टीवी पर जल्द ही वापसी करने वाले हैं.
TV पर लौटेंगे कपिल!
द कपिल शर्मा शो टीवी का मोस्ट पॉपुलर और फेवरेट शो है. लेकिन कुछ समय पहले ये शो ऑफ एयर हो गया था. इसकी एक वजह ये भी बताई जा रही है कि कपिल को उनकी टीम के साथ शोज के लिए यूएस और कनाडा के टूर पर निकलना था, जिसकी वजह से द कपिल शर्मा शो को ऑफ एयर करना पड़ा. अब ऐसी खबरें हैं कि कपिल शर्मा अपने फैंस को एक बार फिर से एंटरटेन करने के लिए टीवी पर जल्द ही दस्तक देने वाले हैं.
Tellychakkar की रिपोर्ट के मुताबिक, टीवी का सबसे फेवरेट शो द कपिल शर्मा शो कुछ ही महीनों में लौट रहा है. शो की डेट अभी फाइनल नहीं हुई है. लेकिन रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि कपिल शर्मा अपने शो के साथ आपकी टीवी स्क्रीन्स पर सितंबर में दस्तक दे सकते हैं. हालांकि, इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इस खबर ने कपिल के फैंस को हैप्पी जरूर कर दिया है.
कपिल के शो में शामिल हो सकते हैं नए स्टार्स!
रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा शो के नए सीजन में फैंस को नए चेहरे नजर आ सकते हैं. कुछ नए लोग कपिल शर्मा की टीम को ज्वॉइन कर सकते हैं. अब देखते हैं शो के नए सीजन में फैंस को क्या कुछ नया देखने को मिल सकता है.
द कपिल शर्मा शो की बात करें तो कपिल का शो देखकर कई लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ जाती है. बच्चे हो या बड़े हर उम्र के लोग कपिल शर्मा की हाजिर जवाबी और जोक्स के दीवाने हैं. अब फैंस को उनके फेवरेट शो का बेकरारी से इंतजार है.