Advertisement

राजू श्रीवास्तव को ट्रि‍ब्यूट देगा 'कपिल शर्मा शो', देखकर पाकिस्तान के एक्टर को हुई परेशानी

'द कपिल शर्मा शो' इस वीकेंड राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देने वाला है. कपिल शर्मा ने एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है. लेकिन कपिल की पोस्ट के बाद यासिर हुसैन (पाकिस्तानी एक्टर) ने वहां की टीवी इंडस्ट्री पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि जब पाकिस्तान के दिग्गज कॉमेडियन्स उमर और अमनुल्लाह का निधन हुआ तो किसी ने उनपर बात तक नहीं की.

राजू श्रीवास्तव, यासिर हुसैन राजू श्रीवास्तव, यासिर हुसैन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

इंडिया पॉपुलर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का कुछ दिनों पहले ही निधन हुआ है. वह करीब डेढ़ महीने से एम्स में वेंटिलेटर पर थे. आखिर में उन्होंने दम तोड़ दिया. राजू जाने के बाद अपने फैन्स और चाहने वालों के दिल में एक खालीपन छोड़ गए हैं. जिन्होंने सबको हमेशा हंसाया, वह सबको रुलाकर चले गए. पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री किसी न किसी चीज को करके राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दे रही है. इनके साथी कॉमेडियन कपिल शर्मा भी पीछे नहीं. 'द कपिल शर्मा शो' पर इस वीकेंड देश के पॉपुलर कॉमेडियन्स आने वाले हैं. सभी राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देंगे. एक्ट परफॉर्म करते दिखेंगे. इसी बीच पाकिस्तानी स्क्रीन राइटर और एक्टर यासिर हुसैन की पोस्ट वायरल होने लगी हैं. 

Advertisement

यासिर ने रखी अपनी बात
दरअसल, यासिर (एक्टर और स्क्रीन राइटर) चाहते हैं कि पाकिस्तानी टीवी भी उनके लेजेंड कॉमेडियन उमर शरीफ और अमनुल्लाह को श्रद्धांजलि दे. यासिर ने पोस्ट में लिखा, "कपिल शर्मा शो राजू श्रीवास्तव के निधन पर ट्रिब्यूट शो कर रहा है. हमारे यहां उमर शरीफ और अमनुल्लाह जैसे लोगों के लिए भी टीवी ने कुछ नहीं कहा. हमें अकल नहीं है या फिर हम किसी को बड़ा मानते नहीं हैं? यह सवाल आपसे नहीं खुद से है." इसके साथ ही यासिर ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाई है.

यासिर हुसैन की पोस्ट

पाकिस्तान के जाने-माने कॉमेडियन उमर शरीफ का निधन 2021 में 66 साल की उम्र में हुआ था. वह लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे. वहीं, दूसरे कॉमेडियन अमनुल्लाह का साल 2020 में निधन हुआ. 70 साल के अमनुल्लाह ने लाहौर के अस्पताल में दम तोड़ा था. 

Advertisement

'द कपिल शर्मा शो' का वायरल हुआ प्रोमो
'द कपिल शर्मा शो' में इस वीकेंड कई सारे कॉमेडियन्स आने वाले हैं. कपिल ने अपनी इंस्टाग्राम पर प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जहां एहसान कुरैशी से लेकर सुनील पाल, अर्चना पूरन सिंह और विजय ईश्वरलाल पवार समेत कई कॉमेडियन्स एक से बढ़कर एक पंच मारते नजर आ रहे हैं. कॉमेडियन और एक्टर जय सचान ने भी यह प्रोमो वीडियो शेयर किया है. 

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "सभी जाने-माने कॉमेडियन्स एक छत के नीचे इकट्ठा होने वाले हैं और राजू श्रीवास्तव जी को श्रद्धांजलि देने वाले हैं. हम सभी को एक साथ यूं आप 'द कपिल शर्मा शो' में देख सकते हैं. इस वीकेंड रात 9 बजे."

जब राजू श्रीवास्तव का निधन हुआ था तो कपिल शर्मा ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा था कि आज पहली बार आपने रुलाया है राजू भाई काश एक मुलाकात और हो जाती. ईश्वर आपको अपने चरणों में स्थान दें. आप बहुत याद आएंगे. अलविदा ओम् शांति. अमिताभ बच्चन ने भी राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देते हुए ब्लै़ग में लिखा था कि वह उनके ह्यूमर के लिए हर दिन जाने जाएंगे. राजू हर किसी के दिल में बसे हैं और बसे रहेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement