Advertisement

The Kapil Sharma Show Promo: शो में हुई कपिल शर्मा के 'सास-ससुर' की एंट्री, मजेदार है नया प्रोमो

10 सितंबर से द कपिल शर्मा शो टीवी पर शानदार तरीके से आगाज करने वाला है. शो पर कुछ नये, तो कुछ पुराने चेहरे देखने को मिलने वाले हैं. अब तक लोग कपिल के सास-ससुर से अंजान थे, पर नये सीजन में दर्शकों को उनसे मिलने का मौका मिलने वाला है. नया प्रोमो रिलीज हो चुका है, जो काफी मजेदार है.

अर्चना पूरन, कपिल शर्मा अर्चना पूरन, कपिल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

The Kapil Sharma Show Promo: टेलीविजन फैंस बेसब्री से द कपिल शर्मा शो के नये सीजन का इंतजार कर रहे हैं. इसमें कोई दोराय नहीं है कि द कपिल शर्मा शो पहले से ज्यादा एंटरटेनिंग होगा. पर फिर भी लोग जानने को बेताब हैं कि आखिर कपिल शर्मा शो का नया सीजन कैसा होने वाला है. अगर आप भी शो के इंतजार में बैठे हैं, तो खुश हो जाइये. शो का प्रोमो सामने आ चुका है. आइये देखते हैं कि नये सीजन में कपिल के शो में क्या खास दिखने वाला है. 

Advertisement

कपिल शर्मा शो का प्रोमो
10 सितबंर से द कपिल शर्मा शो टीवी पर शानदार आगाज करने वाला है. कपिल शर्मा के शो पर कुछ नये, तो कुछ पुराने चेहरे देखने को मिलने वाले हैं. शो का पहला एपिसोड कैसे होगा. वो कुछ दिन पता लग ही जायेगा, लेकिन उससे पहले कपिल शर्मा शो का प्रोमो देख लीजिये. प्रोमो में कपिल शर्मा का नया परिवार दिखाई दे रहा है. 

अब तक लोग कपिल शर्मा के सास-ससुर से अंजान थे, लेकिन नये सीजन में दर्शकों को उनसे मिलने का मौका मिलने वाला है. प्रोमो में कपिल शर्मा और शो में उनकी वाइफ बनी सुमोना चक्रवर्ती नजर आ रही हैं. वहीं कपिल शर्मा के सास-ससुर अपनी कॉमेडी से एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते दिख रहे हैं. कप्पू के नये परिवार में उनके सास-ससुर की अनोखी केमिस्ट्री काफी बेहतरीन लग रही है. 

Advertisement

प्रोमो देखने के बाद फैंस शो के पहले एपिसोड के लिये काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. कपिल शर्मा शो में नई फैमिली एंटरटेनमेंट का डबलडोज लेकर हाजिर होने वाली है. प्रोमो इतना मजेदार है, तो कल्पना करना मुश्किल है कि पूरा एपिसोड कितना धमाकेदार होने वाला है. कपिल शर्मा शो के जरिये लंबे समय बाद टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े भी वापसी कर रही हैं. कपिल के सास-ससुर को देख लिया. देखते हैं कि अब उनकी डार्लिंग क्या कमाल करती हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement