Advertisement

अस्पताल के बेड पर Kapil Sharma, सिर पर बंधी पट्टी, 'पत्नी' को पहचानने से किया मना, बोले- ये बहनजी कौन?

द कपिल शर्मा शो की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है. शो 10 सितंबर से हर शनिवार और रविवार को रात 9.30 बजे टेलीकास्ट होगा. एक मजेदार प्रोमो शेयर किया गया है. कॉमेडी शो की टीवी पर वापसी से फैंस ही नहीं सेलेब्स की भी खुशी का ठिकाना नहीं है. शो में सृष्टि रोड़े की एंट्री हुई है.

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा जो भी करते हैं फैंस का दिल जीत लेते हैं. कॉमेडी और सेंस ऑफ ह्यूमर में उनका कोई सानी है. तभी तो फैंस को उनके कॉमेडी शो का बेसब्री से इंतजार था. अब ये इंतजार खत्म होने वाला है. बस कुछ दिन और फिर कपिल शर्मा शो की टीवी पर धमाकेदार वापसी हो रही है.

द कपिल शर्मा शो की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है. आपका फेवरेट शो 10 सितंबर से हर शनिवार और रविवार को रात 9.30 बजे टेलीकास्ट होगा. कॉमेडी शो की रिलीज डेट अनाउंसमेंट के साथ एक मजेदार प्रोमो भी शेयर किया गया है. इसे देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी. बल्कि आप तो शो के ऑनएयर होने के लिए बेताब हो उठेंगे. तो क्या है इस प्रोमो में खास, जानते हैं.
 
कैसा है शो का प्रोमो?
प्रोमो में कपिल शर्मा अस्पताल के बेड पर लेटे हुए हैं. उनके सिर पर पट्टी बंधी है. ऐसा लगता है मानो वो बेहोश थे और उनके होश में आने का इंतजार किया जा रहा था. कपिल शर्मा की पूरी गैंग अस्पताल में उनके इर्द गिर्द खड़ी है और कपिल को होश में आते देख एक्साइटेड है. पर असली मजा तो इसके बाद आता है. कपिल अपनी आंखें खोलते हैं और सभी को पहचानने की कोशिश करते हैं.

Advertisement

वो चंदू (चंदन  प्रभाकर), ससुरे (इश्तियाक खान), गुड़िया (कीकू शारदा) को पहचान लेते हैं. मगर अपनी पत्नी (सुमोना चक्रवर्ती) को पहचानने के इनकार करते हैं. बोलते हैं- ये बहनजी कौन है? तब सभी उन्हें बताते हैं कि ये उनकी पत्नी है. तभी कहानी में कपिल की डार्लिंग गजल (सृष्टि  रोड़े) की एंट्री होती है. वो बेड से उठकर गजल के पास दौड़े चले जाते हैं. उसे हग करते हैं. तभी अर्चना पूरन सिंह  (शो की परमानेंट  गेस्ट) आकर कपिल की क्लास लगाती हैं.  

कपिल की टीम में नया चेहरा कौन?
कॉमेडी शो की टीवी पर वापसी से फैंस ही नहीं सेलेब्स की भी खुशी का ठिकाना नहीं है. कपिल के शो में अब कृष्णा अभिषेक नहीं दिखेंगे. उनके जाने से फैंस अपसेट तो जरूर होंगे, मगर अगर कोई गया है तो नए कलाकार भी शो से जुड़े हैं. द कपिल शर्मा शो में टीवी की बबली एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े की एंट्री हो गई है. इस बार सृष्टि कपिल की लव इंटरेस्ट बनी हैं. इसकी मजेदार झलक प्रोमो से भी देखने को मिली है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर तो इस प्रोमो को काफी पसंद किया जा रहा है. आपको कैसा लगा बताना नहीं भूलिएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement