
द कपिल शर्मा शो में इस बार शत्रुघ्न सिन्हा और धर्मेंद्र जैसे दो दिग्गज कलाकार नजर आएंगे. मस्ती का माहौल होगा और कई अनसुने किस्से सुनने को मिलेंगे. शो के एक नए प्रोमो में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. इसमें शत्रुघ्न सिन्हा धर्मेंद्र की पोल खोलते दिखाई दे रहे हैं.
प्रोमो की शुरुआत कपिल शर्मा के सवाल से हुई है. कपिल शत्रुघ्न से पूछते हैं- कौन सी हीरोइन कौन सी फिल्म कर रही है इसकी खबर किसे होती थी. इसपर शत्रुघ्न बिना देर लगाए धर्मेंद्र की ओर इशारा करते हैं और कहते हैं 'बड़ा नॉटी है.'
करीना की इस आदत से इम्प्रेस सास शर्मिला टैगोर, बोलीं- बहुत खुश हूं कि वो मेरी बहू है
धर्मेंद्र की शरारत सुन छूटी कपिल की हंसी
आगे शत्रुघ्न ने कहा 'इन्होंने जितनी इज्जत कमाई है तमाम हरकतों के बावजूद, अच्छे अच्छों ने नहीं किया है.' इसपर धर्मेंद्र कहते हैं 'कुछ बात होती है कुछ बात बन जाती है'. फिर शत्रुघ्न भी तुरंत बोल पड़ते हैं- इनके मामले में बात होती है. धर्मेंद्र की शरारतों को सुन कपिल शर्मा हंस पड़ते हैं.
93 हजार की रेड रफल टॉप- ब्लैक पैंट में दीपिका पादुकोण का गॉर्जियस लुक, PHOTOS
इन फिल्मों में साथ किया काम
शत्रुघ्न सिन्हा और धर्मेंद्र बीते समय के एक्शन हीरोज हैं. दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. इनमें लोहा, जीने नहीं दूंगा, आग ही आग, झील के उस पार, जलजला, हम से ना टकराना, ताकत, दोस्त, इंसानियन के दुश्मन, तीसरी आंख समेत कई अन्य हिट मूवीज शामिल है. अब सालों बाद द कपिल शर्मा शो में दोनों एक बार फिर साथ नजर आए हैं.