Advertisement

कपिल शर्मा के शो पर हुई गुत्थी की वापसी, क्या आपने देखा...

कपिल शर्मा के शो में हाल ही में सरप्राइज मिला. इस पर गुत्थी की वापसी हो गई थी. सभी इस पर हैरान है. वैसे क्या आपको गुत्थी की वापसी की असली वजह पता है...

'द कपिल शर्मा शो'में सुनील ग्रोवर को ऐसे देखकर कुछ याद आया... 'द कपिल शर्मा शो'में सुनील ग्रोवर को ऐसे देखकर कुछ याद आया...
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

कपिल शर्मा के शो में हाल ही में सरप्राइज मिला. इस पर गुत्थी की वापसी हो गई थी. सभी इस पर हैरान है. वैसे क्या आपको गुत्थी की वापसी की असली वजह पता है...

कपिल शर्मा का कॉमेडी शो पहले जिस चैनल पर आता था, उस पर गुत्थी का किरदार बेहद पॉपुलर था. सुनील ग्रोवर इसे निभाते थे और इसी ने उनको पॉपुलैरिटी भी दिलाई.

Advertisement

लेकिन चैनल से अनबन के बाद जब कपिल दूसरे चैनल पर 'द कपिल शर्मा शो' लेकर लौटे तो उनकी टीम तो साथ आई लेकिन गुत्थी पीछे ही छूट गई. लेकिन हाल ही के कपिल शर्मा के शो में दर्शकों को एक सरप्राइज मिला. क्योंकि गुत्थी लौट आई थी. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर 'द कपिल शर्मा शो' के पीछे गुत्थी के आने की गुत्थी क्या है...

जानें क्या रिश्ता है 'ऐ दिल है मुश्क‍िल' और सलमान खान में...

तो जान लें गुत्थी लौटी थी अपने प्यार और पति के लिए. माजरा ये है कि 'द कपिल शर्मा शो' के इस एपिसोड में रणबीर कपूर आए थे दिवाली पर आने वाली अपनी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्कि‍ल' की प्रमोशन के लिए. अब पहले वाले शो में तो हम ये देख ही चुके हैं कि गुत्थी किस कदर रणबीर पर फिदा थी और उनको डेट भी कर चुकी थी और उनका बच्चा भी होने वाला था. बहरहाल ऐपिसोड में वह रणबीर से तीन तलाक लेने आई थी...

Advertisement


वैसे सुनील को दो चोटी और चटख रंग के सूट में देखना सभी के चेहरे पर बड़ी मुस्कान लेकर आया. मस्ती भरे माहौल में सिद्धू के लिए गुत्थी ने एक बढ़िया गाना भी गया जो आप सोच सकते हैं कि कैसा फनी रहा होगा.

हालांकि गुत्थी रिटर्न्स वाले 'द कपिल शर्मा शो' के इस ऐपिसोड में इस बात का ध्यान रखा गया कि वे कहीं किसी कानूनी के केस में न फंस जाएं. लिहाजा गुत्थी का नाम एक बार भी ऐपिसोड के दौरान नहीं लिया गया...


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement