Advertisement

टीआरपी की जंग में सुनील ग्रोवर पर भारी पड़े कपिल शर्मा

सुनील ग्रोवर के' द कपिल शर्मा शो' से जाने के बाद से ही शो की टीआरपी में भले कमी आ रही है, लेकिन कपिल शर्मा अभी भी टीवी के कॅामेडी किंग हैं.

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर
स्वाति पांडे
  • मुंबई,
  • 14 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

जब से सुनील ग्रोवर, अली असगर और चंदन प्रभाकर ने 'द कपिल शर्मा शो' को छोड़ा है, तब से कपिल के शो की टीआरपी बहुत कम हो गई है. लेकिन अगर हम टीआरपी चार्ट को ध्यान से देखें तो हमें पता चलेगा कि अभी भी लोग सुनील से ज्यादा कपिल को ही पसंद करते हैं.

दरअसल सुनील कुछ दिन पहले 'इंडियन आइइल' के फिनाले एपिसोड में आए थे. जिस दिन इस एपिसोड का प्रसारण हुआ था, उसी दिन द कपिल शर्मा शो भी टेलिकास्ट हुआ था. मतलब दोनों की भिड़ंत एक ही दिन हुई थी.

Advertisement

इस शो से टीवी पर धमाकेदार वापसी करेंगे सुनील ग्रोवर

टीआरपी के रिकॅार्ड के मुताबिक 1 से 7 अप्रैल के बीच 'द कपिल शर्मा शो' को 4.6 मिलियन लोगों ने देखा. वहीं 'इंडियन आइडल' के फिनाले एपिसोड को 4.2 मिलियन लोगों ने ही देखा. यह देखते हुए कहा जा सकता है कि कपिल शर्मा टीवी वॅार में सुनील ग्रोवर को एक बार फिर पीछे छोड़ने में कामयाब हुए हैं.

इस फिल्म में कपिल शर्मा बने थे नाना पाटेकर के नौकर...

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में परफॉर्म कर भारत लौटने के दौरान फ्लाइट में कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर के साथ बदतमीजी की थी. खबरों के मुताबिक कपिल ने सुनील पर जूता फेंक कर मारा था. इससे नाराज होकर सुनील ने 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग करने से मना कर दिया था. सुनील के समर्थन में अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा ने भी शो छोड़ दिया. अब सुनील नया शो ला सकते हैं, जिसमें वो बतौर लीड काम करेंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement