
टीवी पर एकसाथ कई बड़े शोज दस्तक देने वाले हैं. इनमें से एक है कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो. जल्द ही द कपिल शर्मा शो टीवी पर वापसी करने वाला है. शो का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. खबरें हैं कि टीवी पर कपिल का शो इंडियन आइडल 12 को रिप्लेस करेगा.
कबसे ऑनएयर होगा द कपिल शर्मा शो?
स्पॉटबॉय ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया है कि द कपिल शर्मा शो अगस्त में ऑनएयर होगा. अभी प्रीमियर डेट कंफर्म नहीं हुई है. कपिल का शो इंडियन आइडल के स्लॉट को टेकओवर करेगा. 15 अगस्त को इंडियन आइडल 12 का ग्रैंड फिनाले टेलीकास्ट होगा. इसके बाद कपिल शर्मा का शो ऑनएयर होगा.
पोर्नोग्राफी केस: कोर्ट में पेश राज कुंद्रा, पुलिस ने मांगी 7 दिन की रिमांड
कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो धमाकेदार है. इस बार कपिल के शो में पहले से और ज्यादा मस्ती और धमाल देखने को मिलेगा. शो की गेस्ट अर्चना पूरण सिंह ही होंगी. कपिल के शो के प्रोमो में सुमोना चक्रवर्ती नहीं दिखीं. शो में भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, सुदेश, चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा की सीट कंफर्म हो चुकी है. प्रोमो ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.
Pornography case: तैयार था राज कुंद्रा का प्लान B, पुलिस को मिली 120 एडल्ट मूवी
दूसरी तरफ बात करें इंडियन आइडल की तो, शो फिनाले की ओर बढ़ रहा है. दर्शकों में भी सिंगिंग रियलिटी शो को लेकर रोमांच बना हुआ है. शो चाहे कई वजहों से ट्रोल हो रहा हो लेकिन इसकी टीआरपी में दिनों दिन बढ़ोतरी ही हो रही है. इंडियन आइडल 12 की विनर ट्रॉफी के लुक से पर्दा उठ गया है. अब बस इंतजार है तो इस ट्रॉफी को उठाने वाले का.