Advertisement

इस कंटेस्टेंट को छोड़ 3 रिजेक्टेड सदस्यों को मिली बिग बॉस हाउस में एंट्री

चारों रिजेक्टेड कंटेस्टेंट को बिग बॉस ने गार्डन एरिया में रहने का फरमान सुनाया था. बीते एपिसोड में इन चारों रिजेक्टेड कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस हाउस में एंट्री करने का एक चांस मिला. जिसे एक कंटेस्टेंट ने गंवा दिया. जानें कौन है वो.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST

बिग बॉस 14 में चार कंटेस्टेंट को ग्रैंड प्रीमियर के दिन ही सीनियर्स ने रिजेक्ट कर दिया था. निशांत सिंह मलकानी, जान कुमार सानू, रुबीना दिलैक और सारा गुरपाल रिजेक्ट किए गए थे. चारों कंटेस्टेंट को बिग बॉस ने गार्डन एरिया में रहने का फरमान सुनाया था. बीते एपिसोड में इन चारों रिजेक्टेड कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस हाउस में एंट्री करने का एक चांस मिला. जिसे एक कंटेस्टेंट ने गंवा दिया.

Advertisement

इस कंटेस्टेंट को नहीं मिली घर में एंट्री
दरअसल, एक टास्क दिया गया. जिसके तहत सीनियर्स इन रिजेक्टेड कंटेस्टेंट्स से कुछ भी टास्क करा सकते थे. सभी को अलग अलग टास्क दिए गए. निशांत को टी-शर्ट के ऊपर बिकिनी एक हफ्ते तक पहनने का आदेश दिया गया. साथ ही एक हफ्ते तक माथे पर रिजेक्टेड का ठप्पा लगाना था. निशांत ने दोनों ही शर्तें मानी. जान कुमार सानू को मोहाक कट लेना था, उन्होंने भी इस टास्क को किया. सारा गुरपाल को बालों की लेंथ शोल्डर तक करवानी थी. सारा ने भी ये टास्क किया. 

रुबीना ने पहला टास्क करने से मना कर दिया था. उन्हें एक हफ्ते तक उन्हीं कपड़ों में रहना था जो रुबीना को मंजूर नहीं था. दूसरे टास्क में रुबीना को 1 मिनट में कई सारी हरी मिर्च खानी थी. रुबीना ने कोशिश की लेकिन वे ये टास्क नहीं कर पाईं. अंत में सभी रिजेक्टेड कंटेस्टेंट्स को आपसी सहमति से ये फैसला लेना था कि कौन सा एक सदस्य निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से घर के बाहर ही रहेगा.

Advertisement

सभी ने रुबीना का नाम लिया. निशांत, सारा और जान की अब मेन घर में एंट्री हो चुकी है. वहीं रुबीना अकेली रिजेक्टेड कंटेस्टेंट हैं जो बिग बॉस के गार्डन एरिया में रह रही हैं. अब देखना होगा कि टीवी की इस बहुरानी को कब बिग बॉस हाउस में एंट्री मिलेगी. बीते एपिसोड में रुबीना की जैस्मिन भसीन संग लड़ाई हुई थी. जैस्मिन की बातों पर रुबीना काफी नाराज हुई थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement