Advertisement

बिग बॉस 12 के बाद इस शो में दिखेंगी दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, ऐसा होगा किरदार

Dipika Kakar Ibrahim next project बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम जल्द ही नए प्रोजेक्ट के साथ टीवी पर वापसी करने वाली हैं. नए शो में उनका अलग अवतार देखने को मिलेगा.

दीपिका कक्कड़ इब्राहिम (फोटो: इंस्टाग्राम) दीपिका कक्कड़ इब्राहिम (फोटो: इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम जल्द ही नए प्रोजेक्ट के साथ स्मॉल स्क्रीन पर वापसी करने वाली हैं. वे संदीप सिकंद (Sandiip Sikcand) के फिक्शन शो में काम कर दर्शकों को एंटरटेन करेंगी. ये एक परंपरागत लव स्टोरी होगी, जिसमें वे करण ग्रोवर के साथ नजर आएंगी. मजेदार बात ये है कि संदीप ने दीपिका कक्कड़ को बिग बॉस हाउस में जाने से पहले शो के लिए अप्रोच किया था.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, टीवी रियलिटी से बाहर आने के बाद दीपिका प्रोड्यूसर से संपर्क करना चाहती थीं. मगर उन्हें लगा कि अब तक कास्ट फाइनल हो चुकी होगी. हालांकि अंत में दोनों इस प्रोजेक्ट के लिए साथ आ गए हैं. इस बारे में अभी दीपिका और संदीप की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

प्रोजेक्ट से जुड़े सूत्रों के अनुसार, ''ये शो ऐसे दो लोगों की प्रेम कहानी पर आधारित है, जो अपने प्यार को दूसरा मौका देना चाहते हैं. ससुराल सिमर का में बहू का रोल करने के बाद इस शो में दीपिका कक्कड़ इब्राहिम अलग अवतार में नजर आएंगी.''

बता दें कि दीपिका कक्कड़ ने अपने करियर की शुरुआत ''नीर भरे तेरे नैना देवी'' से की थी. लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी कलर्स के हिट शो ''ससुराल सिमर का'' से मिली. ये सीरियल लंबे वक्त तक दर्शकों की फेवरेट लिस्ट में शुमार रहा. बाद में उन्होंने टीवी शो छोड़ दिया था. बिग बॉस जैसे बड़े मंच ने उनकी लोकप्रियता बढ़ाई. शो की विनर बनने से दीपिका काफी खुश हैं.

Advertisement

उन्होंने बिग बॉस में अपने शालीन और सभ्य व्यवहार की वजह से लोगों का दिल जीता. घर में दीपिका की श्रीसंत संग बॉन्डिंग बनी. दोनों के बीच भाई-बहन का रिश्ता बना. शो से निकलने के बाद भी उनका रिश्ता बरकरार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement