Advertisement

अगर आर्यन और न्यासा घर से भागे तो? शाहरुख-काजोल ने दिया था ये जवाब

काजोल ने रिएक्ट करते हुए कहा था कि मैं कहना चाहूंगी कि दिलवाले दुल्हे ले जाएंगे. काजोल शाहरुख की तरफ हाई-फाइव की तरफ मुड़ती हैं लेकिन शाहरुख कंफ्यूजड नजर आते हैं. वे कहते हैं कि मेरे को जोक समझ ही नहीं आया.

शाहरुख खान, काजोल और करण जौहर शाहरुख खान, काजोल और करण जौहर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST

शाहरुख खान और काजोल ना केवल ऑनस्क्रीन एक पॉपुलर जोड़ी हैं बल्कि रियल लाइफ में काफी अच्छे दोस्त भी हैं. करण जौहर के शो कॉफी विद करण में काजोल और शाहरुख साल 2007 में मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं. इस शो पर काजोल से अटपटा सवाल पूछा गया था जिसके बाद काजोल और शाहरुख ने अपने खास अंदाज में जवाब दिया था. होस्ट करण जौहर ने पूछा कि आज से 10 साल बाद अगर न्यासा आर्यन के साथ फरार हो जाती हैं तो आप दोनों कैसे रिएक्ट करेंगे?

Advertisement

इस पर काजोल ने रिएक्ट करते हुए कहा था कि मैं कहना चाहूंगी कि दिलवाले दुल्हे ले जाएंगे. काजोल शाहरुख को हाई-फाइव देने के लिए मुड़ती हैं लेकिन शाहरुख कंफ्यूज्ड नजर आते हैं. वहीं करण ने शाहरुख के एक्सप्रेशन्स देखकर कहा कि शायद शाहरुख को ये पंच कुछ खास पसंद नहीं आया है. शाहरुख ने हंसते हुए कहा- मेरे को जोक समझ ही नहीं आया. मैं इस चीज को लेकर काफी डरावना महसूस कर रहा हूं अगर काजोल किसी भी तरह मेरे साथ रिश्तेदारी में आती है तो, मैं ऐसा सोच ही नहीं पा रहा हूं.

कई हिट फिल्मों में दिखे शाहरुख और काजोल

गौरतलब है कि शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे को 25 साल पूरे हो गए हैं. इस फिल्म में अनुपम खेर, अमरीश पुरी, मंदिरा बेदी और फरीदा जलाल जैसे सितारे भी अहम भूमिका में नजर आए थे. ये आदित्य चोपड़ा की पहली फिल्म थी और मुंबई के एक थियेटर में ये फिल्म दो दशक से भी अधिक समय तक लगी थी. शाहरुख और काजोल इस फिल्म के अलावा बाजीगर, करण अर्जुन, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम और माई नेम इज खान जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement