Advertisement

टीना दत्ता को मिला था बिग बॉस 14 का ऑफर, इस वजह से ठुकराया!

रिपोर्ट्स के मुताबिक उतरन फेम टीना दत्ता को बिग बॉस 14 का ऑफर दिया गया था, लेक‍िन टीना ने बाद में सोशल मीड‍िया पर इस खबर से इनकार कर दिया. टीना ने बिग बॉस के नाम एक नोट भी शेयर क‍िया है.

टीना दत्ता टीना दत्ता
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली,
  • 27 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

बिग बॉस 14 बहुत जल्द ऑन एयर होने वाला है. शो के कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर अभी भी फैंस कयास पर अटके हुए हैं. जान कुमार सानू का नाम पहले कंटेस्टेंट के तौर पर ऑफिश‍ियली कंफर्म कर दिया गया है. कयासों के बीच एक नाम टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता का भी था. माना जा रहा था कि टीना इस साल बिग बॉस 14 में नजर आएंगी जिसपर बाद में ब्रेक लग गया. 

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक उतरन फेम टीना दत्ता को बिग बॉस 14 का ऑफर दिया गया था, लेक‍िन टीना ने बाद में सोशल मीड‍िया पर इस खबर से इनकार कर दिया. पिंकविला ने सूत्र के हवाले से लिखा- 'हर साल की तरह इस साल भी टीना को बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया था. इस साल एक्ट्रेस डील साइन करने के बहुत करीब थीं लेक‍िन फिर पैसों के कारण बात बनते बनते रह गई. फिर टीना ने ऑफर से अपने पांव पीछे खींच लिए'. 

वहीं टीना ने भी बिग बॉस में उनकी एंट्री को लेकर उड़ रही अफवाहों पर कुछ ऐसे विराम लगाया. उन्होंने बिग बॉस के नाम एक नोट शेयर करते हुए लिखा- 'क्या आपको पता है आप मुझसे कितना प्यार करते हैं. तो मुझे बताने दीज‍िए, इतना जितना कि मैंने कभी खुद से नहीं किया, हे भगवान! जबसे आपके साथ मेरी काल्पन‍िक रिलेशनश‍िप की अफवाहें उड़ने लगी तब से मेरा फोन लगातार बज रहा है. मुझे उस लड़की की तरह महसूस हो रहा है ज‍िसकी अभी अभी सगाई हुई हो, मेरा फोन बंद है, मेरे वार्डरोब के लिए स्पॉसरश‍िप आ रहे हैं, मीड‍िया के कॉल्स आ रहे हैं, हम दोनों के बारे में हेडलाइन्स और बहुत सारी उत्सुकता'.

Advertisement

बिग बॉस में भाग ले सकते हैं ये कंटेस्टेंट्स

मालूम हो कि बिग बॉ 14 का प्रीमियर 3 अक्टूबर को होने वाला है. हर बार शो शुरू होने से पहले कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आ जाता था लेक‍िन इस बार शो में कंटेस्टेंट्स की एंट्री के बाद ही सभी के नाम का खुलासा होगा. खबरें हैं कि इस बार शो में एजाज खान, जैस्मिन भसीन, निशांत मलखानी सिंह, जिया मानेक, राहुल वैद्य, सारा गुरपाल, पव‍ित्र पुनिया, स्नेहा उलाल, शहजाद देओल भाग ले रहे हैं.

  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement