Advertisement

The Kapil Sharma Show पर आई RRR की टीम, Ram Charan से कपिल ने किया मजेदार सवाल

'द कपिल शर्मा शो' पर एसएस राजमौली 'RRR' की टीम के साथ शिरकत करेंगे. ऐसे में कॉमेडियन कपिल शर्मा सबसे बड़ा न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने को तैयार हैं. शो का नया प्रोमो जारी किया गया है. इस प्रोमो में कपिल, एक्टर राम चरण से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. राम चरण साउथ के सुपरस्टार्स की फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में कपिल उनसे मजेदार बात पूछते हैं.

राम चरण, आलिया भट्ट, कपिल शर्मा, जूनियर एनटीआर, एसएस राजमौली राम चरण, आलिया भट्ट, कपिल शर्मा, जूनियर एनटीआर, एसएस राजमौली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST
  • फैन को देखकर राम को होती है कंफ्यूजन?
  • सुपरस्टार परिवार से हैं राम चरण
  • कपिल के शो पर RRR की टीम

बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजमौली की मच अवेटेड फिल्म 'RRR' का सभी को बेसब्री से इंतजार है. करोड़ों के बजट में बनी इस फिल्म में सुपरस्टार राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट, अजय देवगन और श्रिया सरन नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ है और इसे खूब प्यार भी मिला. अब राम चरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट के साथ डायरेक्टर राजमौली टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो पर प्रमोशन के लिये पहुंच गए हैं. 

Advertisement

कपिल ने राम चरण ने पूछी मजेदार बात

'द कपिल शर्मा शो' पर एसएस राजमौली 'RRR' की टीम के साथ शिरकत करेंगे. ऐसे में कॉमेडियन कपिल शर्मा सबसे बड़ा न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने को तैयार हैं. शो का नया प्रोमो जारी किया गया है. इस प्रोमो में कपिल, एक्टर राम चरण से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. राम चरण साउथ के सुपरस्टार्स की फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में कपिल उनसे मजेदार बात पूछते हैं.

राजामौली की फिल्म RRR की स्टारकास्ट को कितनी मिल रही फीस, सबसे ज्यादा किसने किया चार्ज?

कपिल कहते हैं- 'राम चरण के पिता जी चिरंजीवी सर, अल्लू अर्जुन जी सुपरस्टार, कभी कोई फैन आता है सर तो आप कंफ्यूज नहीं होते कि किसका है?' राम चरण कहते हैं, 'बिलकुल होते हैं सर, फैन की वजह से नहीं जब कोई डायरेक्टर आता है.' इसपर कपिल कहते हैं, 'किसको साइन करना है?!' राम चरण उनकी बात पर हां कहकर हंस पड़ते हैं. 

Advertisement

BB: RRR की स्टारकास्ट संग Salman Khan का डांस, राजामौली ने किया दबंग खान को डायरेक्ट

प्रोमो से साफ है कि कपिल शर्मा के शो में न्यू ईयर पर धमाल होने वाला है. फिल्म 'RRR' की बात करें तो यह 7 जनवरी 2022 को रिलीज हो रही है. इसे तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ संग अन्य भारतीय भाषाओं और विदेशी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement