Advertisement

TMKOC: एक हफ्ते पहले हुई थी नट्टू काका की अय्यर से बात, शूटिंग में वापस आने को थे बेताब

TMKOC के गट्टू काका की मौत ने सभी फैंस समेत उनके को-स्टार्स को भी शॉक्ड कर दिया है. एक लंबे समय से कैंसर से जुझ रहे घनश्याम नायक आखिरकार जिंदगी की लड़ाई हार गए. लेकिन क्या आपको पता है एक हफ्ते पहले तक गट्टू काका शो मे वापस लौट शूटिंग करना चाहते थे. बता रहे हैं उनके को-स्टार..

घनश्याम नायक घनश्याम नायक
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 05 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST
  • एक हफ्ते पहले तक शूटिंग में वापस आना चाहते थे घनश्याम
  • तनुज महाशब्दे से हुई थी फोन पर बात
  • गट्टू के किरदार के साथ ही ली अंतिम विदाई

तारक मेहता के नट्टू काका अका घनश्याम नायक के आखिरी सफर में टीवी इंडस्ट्री के कई दिग्गज पहुंचे थे. खासकर तारक मेहता की पूरी स्टारकास्ट वहां मौजूद थी. घनश्याम नायक की आखिरी इच्छा  के अनुसार उन्हें मेकअप कर नट्टू के गेटअप में अलविदा किया गया था. 

Bigg Boss 15 Roundup : फिर दिखा प्रतीक का गुस्सा, माइशा अय्यर संग हुई लड़ाई

यकीन नहीं होता, नहीं रहें 

Advertisement

घनश्याम जी के करीबी और शो में अय्यर का किरदार निभा रहे तनुज महाशब्दे ने आजतक डॉट इन से बातचीत के बातचीत के दौरान बताया, घनश्याम जी एक्टिंग का खजाना कहे जाते थे. काम के प्रति उनकी जुनून देखकर वाकई हम सभी एक्टर्स को एक किक मिलती थी. अभी तक उनके जाने की खबर पर यकीन नहीं कर पाया हूं. 

NCB ने मांगी कस्टडी तो बोले वकील मानशिंदे, 'आर्यन खान को शिप में ड्रग्स बेचने की जरूरत नहीं, चाहे तो पूरी शिप खरीद सकते हैं'

नट्टू के मेकअप में ही ली आखिरी विदाई

तनुज आगे कहते हैं, अपनी आखिरी जर्नी में भी एक आर्टिस्ट की तरह ही उन्हें गेटअप में भेजा गया. दरअसल घनश्याम जी की दिली तमन्ना थी कि उन्हें नट्टू के किरदार में ही तैयार किया जाए. उन्हीं के इच्छा अनुसार मेकअप आर्टिस्ट आए थे, जिन्होंने उनका मेकअप किया. गेटअप भी उन्होंने नट्टू का ही पहना था. ये एक सच्चे आर्टिस्ट की पहचान होती है. 

Advertisement

एक हफ्ते पहले तक काम में वापस आना चाहते थे 

अपने और घनश्याम के इक्वेशन पर तनुज कहते हैं, उनसे मेरी एक अलग किस्म की बॉन्डिंग थी. एक हफ्ते पहले ही हमारी फोन पर बातचीत हुई थी. उस वक्त भी काम में वापसी को लेकर उन्होंने लंबी बात की थी. वे जल्द से जल्द वापस आना चाहते थे. उन्होंने मुझसे यही कहा था कि मैं जैसे ही ठीक होता हूं, तुरंत आऊंगा. सेट की बहुत याद आती है और तुमलोगों की याद आती है. पर किसे पता था कि एक हफ्ते बाद वो नहीं उनकी खबर आएगी. 

मुझे भी किया था इमोशनल सपोर्ट 

तनुज ने कहा, जब मेरी मां की डेथ हुई थी, तो मैं काफी टूट गया था. उस वक्त नट्टू काका ही मुझसे फोन पर बात कर हिम्मत दिया करते थे. उन्होंने तो एक लंबा लेटर लिखा था जो मां पर ही आधारित था. तनुज आगे कहते है, नट्टू काका अपनी बीमारी की वजह से शूटिंग से ब्रेक पर थे इसलिए यहां सभी को उनकी वापसी का इंतजार था. यही वजह है कि प्रोडक्शन ने उन्हें कभी रिप्लेस करने का नहीं सोचा था. हमें यकीन था कि वे वापस आएंगे. लेकिन नहीं आए.. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement