Advertisement

12 घंटे शूट-21 लाख रुपये हैं बकाया, पलक के आरोप से दुखी प्रोड्यूसर असित मोदी, लेंगे लीगल एक्शन

पलक के गंभीर आरोपों पर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि हर आर्टिस्ट को वक्त पर उनकी सैलरी दी जाती है, ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं. इतना ही नहीं असित के मुताबिक सेट पर काम करने वाले हर वर्कर को बराबर छुट्टी भी मिलती है.

असित कुमार मोदी, पलक सिंधवानी असित कुमार मोदी, पलक सिंधवानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

लंबे अरसे से टीवी की दुनिया में टीआरपी का बेताज बादशाह माना जानेवाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले कुछ समय से लगातार कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से सुर्खियों में है. हाल ही में शो में सोनू का किरदार निभा रही पलक सिंधवानी ने शो के मेकर्स पर मेंटल हैरेसमेंट और पेमेंट ना करने का आरोप लगाया था.     

पलक के इन आरोपों पर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि हर आर्टिस्ट को वक्त पर उनकी सैलरी दी जाती है, ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं. इतना ही नहीं असित के मुताबिक सेट पर काम करने वाले हर वर्कर को बराबर छुट्टी भी मिलती है. असित ने कहा कि पलक उनकी बेटी जैसी है, उनके लगाए आरोपों से वो बेहद दुखी हुए. बावजूद इसके वो एक्ट्रेस के खिलाफ नहीं हैं.

Advertisement

पलक के शो छोड़ने पर हुआ दुख

असित बोले- जब भी कोई एक्टर मेरा शो छोड़ता है तो मैं भावुक हो जाता हूं. क्योंकि मैं उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानता हूं. पलक के जाने से मुझे बहुत दुख हुआ क्योंकि मैं उसे अपनी बेटी की तरह मानता हूं और हमेशा उसका ख्याल रखता हूं. तारक का हिस्सा रहे और मेरे साथ काम करने वाले सभी एक्टर मेरे लिए खास हैं. अगर कोई मेरे खिलाफ बोलता भी है तो मैं उसके खिलाफ नहीं बोलता. मेरा लक्ष्य एक ऐसा शो बनाना है जो सकारात्मकता और खुशी फैलाए, इसलिए मैं खुद को दुख या शिकायतों से दूर नहीं रख सकता.   

गलत हैं पलक के आरोप 

असित का मानना है कि ये आरोप बहुत ही गलत हैं और इस तरह से शो की गरिमा को ठेस पहुंचाने की कोशिश करना भी सही नहीं है. असित बोले- अगर लोग जाने से पहले अपनी चिंताएं शेयर करते, तो मैं समझ सकता था. हमारे साथ काम करने वाले हर कलाकार को समय पर भुगतान किया गया है. कुछ एक्टर्स 16 साल से हमारे साथ हैं, और उन्हें कभी किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा. 

Advertisement

TOI से बातचीत में असित ने बताया कि वो पलक के सभी आरोपों पर कानूनी तौर पर बात करेंगे. हर आर्टिस्ट के लिए नियम तय किए हुए हैं, जिसकी वजह से उन्हें महीने के 26 दिन शो को देने ही हैं. शेड्यूल को देखते हुए आप कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं कर सकते हैं. असित ने कहा- हमें सेट पर अनुशासन बनाए रखना होता है. अगर आप पहले से ही किसी ऑर्गनाइजेशन के साथ काम कर रहे हैं, तो क्या आपको दूसरे काम करने की भी अनुमति होगी, बिल्कुल नहीं होगी ना? इसी तरह, हमारे भी कुछ नियम हैं क्योंकि हमें हर महीने 26 एपिसोड शूट करने होते हैं.

''लेकिन 5-6 साल तक शो में काम करने के बाद इस तरह के आरोप लगाना दुखद है. अगर हमारे सेट पर माहौल वाकई खराब होता तो कोई भी वहां एक साल से ज्यादा काम नहीं कर पाता.'

पलक को मिली थी धमकी

पलक सिंधवानी ने शो के मेकर्स पर दुर्व्यवहार और धमकी देने का आरोप लगाया था. उन्होंने दावा किया कि शो छोड़ने की बात करने के बाद उनके साथ गलत व्यवहार किया गया. पलक ने कहा था कि मेकर्स ने उन पर अपने कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ने का करने का आरोप लगाया और यहां तक ​​कि उन्हें अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने की धमकी भी दी. 

Advertisement

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि उन्हें अपनी खराब सेहत के बारे में बताने के बावजूद, उन्हें 12 घंटे तक शूटिंग करने के लिए मजबूर किया गया. पलक ने एक बयान भी जारी किया जिसमें प्रोडक्शन टीम पर 21 लाख रुपये का बकाया रोकने का आरोप लगाया गया. उन्होंने दावा किया था कि सेट का माहौल इतना खराब था कि काम करना मुश्किल था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement