Advertisement

'ये है मोहब्बतें' के करण ने पानी बचाने के लिए रोकी शूटिंग...

टीवी एक्टर करण पटेल ने 'ये है मोहब्बतें' की शूटिंग करने से इनकार कर दिया. दरअसल एक सीन के दौरान पानी की बर्बादी को देखते हुए उन्होंने ये कदम उठाया.

करण पटेल करण पटेल
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 12 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' के एक शूटिंग सीक्वेंस में पानी की बर्बादी देखते हुए एक्टर करण पटेल ने शूटिंग करने से इनकार कर दिया. एक रोमांटिक ट्रैक की शूटिंग के दौरान आर्टिफिशियल बारिश की जरूरत थी, जिसके लिए अधिक मात्रा में पानी का इस्तेमाल किया जाना था.

करण ने अधिक मात्रा में पानी बर्बाद होते देख शूटिंग करने से मना कर दिया. करण ने कहा, 'मुझे लगता है कि पानी के संकट को देखते हुए हम इस सीन से बच सकते हैं. हमें अपने स्तर पर पानी को बचाने पूरी कोशिश करनी चाहिए.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह हमारा कर्तव्य है क्योंकि लोग हमारी तरफ उम्मीद से देखते हैं. एक कलाकार होने के नाते हम इतना तो कर ही सकते हैं. इसलिए मैंने प्रोडक्शन हाउस से ऐसा सीन बनाने के लिए कहा, जिसमें पानी के इस्तेमाल से बचा जा सके.'

बालाजी टेलीफिल्म्स के सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में पानी बचाने के महत्व को समझते हुए सीन में थोड़ा बदलाव किया गया. इसके बाद करण ने शूटिंग फिर से शुरू की. बता दें कि 'ये है मोहब्बतें' का प्रसारण टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement