Advertisement

'नागिन' के बाद डायन का जलवा, कपिल को राहत की सांस

लग तो रहा था कि 'नागिन' का रिकॉर्ड टूटेगा नहीं लेकिन 'कवच' ने प्रसारण शुरू होने के साथ टीआरपी की टॉप रेटिंग में जगह बना ली है. आगे क्‍या होगा, वक्‍त बताएगा. वैसे इसी बीच कपिल को भी जगह टॉप स्‍लॉट में जगह मिल गई है...

महक चहल और मोना सिंह महक चहल और मोना सिंह
मोहम्मद वक़ास
  • नई दिल्‍ली,
  • 24 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

साल के 24वें हफ्ते के लिए आई BARC रेटिंग की नई बात ये है कि 'नागिन' के पैकअप के बाद उसी जगह पर आया नया शो 'कवच' सुपर नेचुरल थ्रिलर के कारण 'नागिन' की जगह यानी टॉप पोजिशन पर पहुंच गया है. वहीं दूसरी ओर 'जोधा अकबर' भी ऊपर की ओर बढ़ते हुए तीसरे पायदान पर पहुंच गया है.

अब आगे ये देखना दिलचस्‍प होगा कि आने वाली रियलिटी शोज की बाढ़ के बीच क्‍या 'कवच' अपनी टॉप पोजिशन बरकरार रख पाएगा. फिलहाल तो जानें कौन-से रहे बीते हफ्ते के टॉप शोज -

Advertisement

'कवच' की डायन पर फिदा दर्शक
BARC की रेटिंग में कलर्स के सबसे पसंदीदा शो 'नागिन' के पैकअप के बाद 'कवच' सीरियल ने धमाकेदार एंट्री मारी है. इसने आते ही दर्शकों को अपनी ग्‍लैमरस डायन के जाल में बांध लिया है. अब देखना ये है कि इसका जादू कब तक बरकरार रहेगा.

दर्शकों की 'मोहब्‍बतों' का असर
इशिता-रमन की मोहब्‍बतों का असर दर्शकों के दिलों पर छाया हुआ है और इसी के साथ यह टीवी शो एक बार फिर से नंबर दो पर बना हुआ है.

'जोधा-अकबर' की दास्‍तान
ऐतिहासिक गाथा और प्‍यार की मिसाल पर बना यह शो दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. पिछले हफ्ते नंबर चार पर जगह बनाने वाला यह शो अब नंबर तीन पर पहुंच चुका है.

पसंद आ रही है 'साथिया' की नई शुरुआत
स्‍टार प्‍लस के इस शो को दर्शकों के प्‍यार ने टॉप फाइव टीवी शो में जगह दिलाई है जिसे यह सीरियल मजबूती से बनाए हुए है. पिछले हफ्ते नंबर तीन पर रह चुका यह शो इस बार नंबर चार पर पहुंच गया है. गोपी की दूसरी शादी के ड्रामे को दर्शकों का खूब प्‍यार मिल रहा है.

Advertisement

'कुमकुम' में नफरतों का दौर
एक बार फिर से इस शो में अभि और प्रज्ञा के बीच नफरतों का दौर शुरू हो गया है. पिछले हफ्ते नंबर तीन पर रहा ये शो इस हफ्ते नीचे की ओर खिसक कर नंगर पांच पर पहुंच गया है.

हंसगुल्‍लों के बादशाह को मिला दर्शकों का साथ
पिछले कुछ हफ्तों से 'द कपिल शर्मा शो' दर्शकों को हंसाने में नाकामयाब रहा था लेकिन इस हफ्ते अर्बन एरिया में इसने अपनी धूम मचाई है. आगे देखना दिलचस्‍प होगा कि यह अरबन लिस्‍ट में एंट्री मार पाता है यह नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement