Advertisement

'ये हैं मोहब्बतें' ने फिर मारी बाजी, TRP रेटिंग में फिर टॉप पर

टीआरपी रेटिंग में टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें', कलर्स के सीरियल 'कवच' को पछाड़ कर पहले स्थान पर

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST

लगता है 'ये हैं मोहब्बतें' के लिए दर्शकों का प्यार समय के साथ-साथ बढ़ता जा रहा है. क्योंकि 'ये हैं मोहब्बतें' इस साल के 25 वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में एक बार फिर टॉप पर है.

जहां पिछले हफ्ते शैतानी शक्तियों पर आधारित सीरियल 'कवच' टॉप पर जगह बनाने में कामयाब रहा था वहीं अब भूत प्रेत के जाल पर इशिता और रमन का रोमांस भारी पड़ गया है. 'ये हैं मोहब्बतें' सीरियल पिछले हफ्ते दूसरे स्थान पर था और अब इस सीरियल ने कलर्स के 'कवच' को मात देकर  सीरियल टीआरपी की दुनिया में हुकुमत कायम कर ली है. टीआरपी रेटिंग में दूसरे पायदान पर 'कुमकुम भाग्य' है, तीसरे स्थान पर 'साथ निभाना साथि‍या' है और 'कवच' पहले स्थान से लुढ़क कर चौथे पर आ गया है और 'जोधा अकबर' ने पांचवे स्थान पर जगह हासि‍ल की है.

Advertisement

टीवी सीरियल की रुरल ऑडियंस की बात करें तो इस ऑडियंस ने जी अनमोल पर प्रसारित होने वाले सीरियल 'जोधा अकबर' को  टॉप पर पहुंचा दिया है. वहीं अर्बन ऑडियंस, सीरियल 'ये हैं मोहब्बते' की मोहब्बत में गिरफ्त नजर आ रही हैं क्योंकि अर्बन ऑडियंस की टीआपी लिस्ट में 'ये हैं मोहब्बतें' टॉप पर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement