Advertisement

तुनिशा शर्मा सुसाइड केस: BJP नेता राम कदम बोले- लव जिहाद का मामला निकला तो होगी जांच

तुनिशा के सुसाइड करने की वजह उनके खास दोस्त और को-एक्टर शीजान खान को बताया जा रहा है. एक्ट्रेस की मां ने कहा है कि शीजान से परेशान होकर ही तुनिशा ने आत्महत्या की है. अब बीजेपी नेता राम कदम ने तुनीशा शर्मा के आत्महत्या मामले पर रिएक्ट किया है. 

बीजेपी नेता राम कदम और तुनिशा शर्मा बीजेपी नेता राम कदम और तुनिशा शर्मा
दीपेश त्रिपाठी
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

Tunisha Sharma death: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. 20 साल की यंग और सफल एक्ट्रेस के आत्महत्या करने से हर कोई सदमे में है. तुनिशा के तमाम चाहने वालों के लिए इस बात पर यकीन करना बेहद मुश्किल है कि हंसती-खिलखिलाती एक्ट्रेस अब हमारे बीच नहीं रहीं. 

बीजेपी नेता ने तुनिशा शर्मा के आत्महत्या पर कही ये बात

Advertisement

तुनिशा के सुसाइड करने की वजह उनके खास दोस्त और को-एक्टर शीजान खान को बताया जा रहा है. एक्ट्रेस की मां ने कहा है कि शीजान से परेशान होकर ही तुनिशा ने आत्महत्या की है. अब बीजेपी नेता राम कदम ने तुनिशा शर्मा के आत्महत्या मामले पर रिएक्ट किया है. 

उन्होंने अपने बयान में एक्ट्रेस के सुसाइड पर कहा कि तुनिशा शर्मा के परिवार को न्याय मिलेगा और अगर यह लव जिहाद का मामला है तो उसकी जांच होगी और पता लगाया जाएगा कि इसके पीछे कौन से संगठन हैं और षड्यंत्रकारी लोग कौन हैं. इसकी भी तहकीकात की जाएगी. 

दम घुटने से हुई एक्ट्रेस की मौत

देर रात तुनिशा के शव को मुंबई के जेजे अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया था. तुनिशा का पोस्टमॉर्टम हो चुका है. 4-5 डॉक्टर्स तुनिशा के पोस्टमॉर्टम के दौरान मौजूद रहे. तुनिशा की पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट भी सामने आ गई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, तुनिशा की मौत दम घुटने की वजह से हुई है. फांसी लगाने के बाद दम घुटने की वजह से तुनिशा की मौत हुई है. एक्ट्रेस के शरीर पर कोई जख्म का निशान नहीं मिला है. 

Advertisement

कब होगा अंतिम संस्कार?
पहले ऐसी खबरें थीं कि पोस्टमॉर्टम के बाद तुनिशा का अंतिम संस्कार आज शाम 4-4:30 के बीच होगा. लेकिन अब लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, तुनिशा का अंतिम संस्कार आज नहीं, बल्कि कल होगा. 

तुनिशा की बात करें तो वो काफी फन-लविंग नेचर की थीं. वो अपने पूरे स्टाफ को अपनी फैमिली की तरह ट्रीट करती थीं. उन्होंने अपना एक्टिंग करियर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शुरू किया था. इतनी कम उम्र में तुनिशा ने टीवी शोज के साथ फिल्मों में भी काम किया. वो कटरीना कैफ और विद्या बालन संग स्क्रीन शेयर कर चुकी थीं. तुनिशा ने अभी तो अपने सपनों की उड़ान भरनी शुरू ही की थी, लेकिन जिंदगी के बीच सफर में ही उन्होंने मौत को गले लगा लिया. तुनिशा के जाने से उनके तमाम फैंस सदमे में हैं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement