
Tunisha sharma Death Case: हंसती-खिलखिलाती एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा हमेशा के लिए इस दुनिया से रुख्सत हो गईं. तुनिशा ने 24 दिसंबर को अपने शो के सेट पर फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. तुनिशा का बीते दिन अंतिम संस्कार हुआ. लाल जोड़े में सजी तुनिशा को विदाई देते हुए हर किसी की आंखों में मायूसी और गम के आंसू दिखे. तुनिशा तो चली गईं, लेकिन उनके सुसाइड केस की गुत्थी उलझती जा रही है. अब पुलिस को इस मामले में नई जानकारी मिली है.
शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड का पुलिस ने लगाया पता
तुनिशा शर्मा के सुसाइड करने का जिम्मेदार एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड और को-एक्टर शीजान खान को माना जा रहा है. तुनिशा की मां ने शीजान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. तुनिशा की मां का कहना है कि शीजान उनकी बेटी को धोखा दे रहा था. शीजान के कई दूसरी लड़कियों संग संबंध थे. शीजान ने तुनिशा को छोड़ दिया था. इसी बात से परेशान होकर तुनिशा ने इतना बड़ा कदम उठाया.
तुनिशा की मां के आरोपों के बाद पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अब पुलिस ने भी शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड होने की पुष्टि कर दी है. जानकारी के मुताबिक, वालीव पुलिस ने लड़की की पहचान की है, लेकिन अभी तक उसका बयान दर्ज नहीं किया है. साथ ही शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड के पुराने डिलीट किये हुए चैट रिट्रीव करने बाकी है.
पुलिस ने सेट से जब्त किया DVR
पुलिस ने सेट पर हुए शूट का DVR कब्जे में कर लिया है. पुलिस उससे ये समझने की कोशिश कर रही है कि क्या शूट के बीच दोनों के बीच कोई ऐसी बात हुई, जो उनके चेहरों के हाव भाव से समझी जा सके.
वालीव पुलिस ने रॉ फुटेज भी कब्जे में लिया है. पुलिस की पूछताछ में शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड की बात सामने आने से इस केस ने नया मोड़ ले लिया है. शीजान की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड का पुलिस ने नाम और डिटेल्स रिवील नहीं किया है, क्योंकि पुलिस का कहना है कि XYZ लड़की की जांच बाकी है.
शीजान ने फिर बदला अपना बयान
शीजान का बयान कैमरे पर दर्ज किया गया है. शीजान की वाट्सऐप चैट और रिकॉर्डिंग को वालीव पुलिस ने रिट्रीव किया है. पुलिस को शीजान के फोन में तुनिशा संग उनकी चैट में कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला है. लेकिन अभी तक तुनिशा के फोन को पुलिस अनलॉक नहीं कर पाई है.
वहीं, तुनिशा संग ब्रेकअप को लेकर शीजान ने फिर एक नया कारण बताया है. शीजान ने नए बयान में कहा है कि वो अपने करियर पर फोकस करना चाहता था, इसलिए उसने तुनिशा से ब्रेकअप किया.
शीजान अभी पुलिस कस्टडी में ही है. ऐसे में पुलिस पहले शीजान संग पूछताछ पर फोकस कर रही है. पुलिस का कहना है कि वो लड़की से बाद में पूछताछ करेगी. अब शीजान और उनकी सीक्रेट गर्लफ्रेंड संग बातचीत में कौन सी नई जानकारी सामने आती है, वो इस केस की गुत्थी सुलझाने में अहम होगी.