Advertisement

तुनिशा शर्मा की मौत पर अंकल ने जताया लव जिहाद का शक, बताया क्यों दुल्हन की तरह हुईं विदा?

तुनिशा शर्मा के अंकल पवन शर्मा से आजतक ने एक्सक्लूसिव बात की, जिसमें उन्होंने बताया कि तुनिशा को लाल जोड़ा क्यों पहनाया गया था. पवन शर्मा ने बताया कि तुनिशा को लाल रंग बहुत पसंद था. ये ड्रेस तुनिशा की फेवरेट थी, इसलिए उसकी इच्छा का मान रखते हुए. इस तरह से विदाई दी गई. 

तुनिशा शर्मा, शीजान खान तुनिशा शर्मा, शीजान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

तुनिशा शर्मा मौत मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं, नए बयान जारी किए जा रहे हैं. शीजान खान पुलिस की गिरफ्त में है, लेकिन केस किसी नतीजे पर पहुंचता नहीं दिख रहा है. वहीं परिवार अपनी बेटी को न्याय दिलाने की मांग पर अड़ा है. आजतक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में तुनिशा के अंकल पवन शर्मा ने बताया कि क्यों तुनिशा को लाल जोड़े में विदा किया गया था. वहीं उन्हें इस केस में लव जिहाद का भी शक है.

Advertisement

पूरी की तुनिशा की ख्वाहिश 
तुनिशा का अंतिम संस्कार मंगलवार की शाम 4:26 मिनट पर किया गया. अंकल परमबीर शर्मा ने बेटी को मुखाग्नि दी. पंच तत्व में विलीन हुई तुनिशा तो इस दुनिया को अलविदा कह गईं, लेकिन अपने पीछे कई सवाल छोड़ गईं. तुनिशा 20 साल की थीं, उनकी शादी नहीं हुई थी, फिर भी उनकी विदाई लाल जोड़े में सजाकर की गई.

तुनिशा शर्मा के अंकल पवन शर्मा से आजतक ने एक्सक्लूसिव बात की, जिसमें उन्होंने बताया कि तुनिशा को लाल जोड़ा क्यों पहनाया गया था. पवन शर्मा ने बताया कि तुनिशा को लाल रंग बहुत पसंद था. ये ड्रेस तुनिशा की फेवरेट थी, इसलिए उसकी इच्छा का मान रखते हुए. इस तरह से विदाई दी गई. 

परिवार को लव जिहाद का शक
तुनिशा के अंकल ने कहा - हम चाहते हैं की इस केस की हर एंगल से जांच होनी चाहिए. हमें पता नहीं ये आत्महत्या है या क्या है, क्योंकि हमारे सामने कोई वीडियो रिकॉर्डिंग नही आई है. हमें सिर्फ फोन आया और हम हॉस्पिटल पहुंच गए. पवन शर्मा ने पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठाए. 

Advertisement

उन्होंने कहा- कैसे बिना पूरी जांच किए, पुलिस प्रशासन ये कह सकता है की यह आत्महत्या है. पहले पूरी जांच तो करिए, फिर आपको पता चलेगा ना कि ये आत्महत्या है या लव जिहाद है. मुझे 100% लगता है ये लव जिहाद है. लेकिन मैं चाहता हुं की पुलिस इसकी प्रॉपर जांच करे.

पुलिस प्रशासन की लापरवाही की बातें करते हुए पवन ने कहा, अब कल ही पता चलेगा की पुलिस अपनी जांच में क्या पाती है. लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि पुलिस ने शीजान की बस 4 दिन की ही रिमांड क्यों ली. जो की मुझे इस जांच के लिए बहुत ही कम लगते हैं. अब तक हमारे और बाकी के घर वालों के स्टेटमेंट तक नहीं लिए गए है.

शीजान के परिवार से नहीं हुई मुलाकात
तुनिशा के अंतिम संस्कार में शीजान खान का परिवार भी पहुंचा था. उनकी मां और दोनों बहनें भी आखिरी विदाई देने आई थी, और फूट-फूट कर रोती दिखाई दी थीं. इस बात पर रिएक्ट करते हुए पवन शर्मा ने कहा की, 'अगर वो शोक जताने आए थे तो हमसे मिलते, लेकिन हमें पता ही नहीं कि उसके परिवार का कोई आया था.' शीजान की कोर्ट में पेशी को लेकर पवन बोले, 'अब तुनिषा का पूरा परिवार आ गया है, उनकी मौसी आई है और कई बातें हुई हैं. इस पूरे मामले पर कल हम अपना स्टेटमेंट जारी करेंगे.'

Advertisement

तुनिशा की दशक्रिया उनके जन्मदिन 4 जनवरी के एक दिन बाद 5 जनवरी को की जाएगी. ये विधि उनके होमटाउन चंडीगढ़ में होगी.

(इनपुट: उमेश शुक्ला)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement