Advertisement

Tunisha Sharma Suicide: '...वो रुकते नहीं', 6 घंटे पहले तुनिशा शर्मा ने किया था ये पोस्ट, फिर मेकअप रूम में किया सुसाइड

एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के आत्महत्या कर ली है. इस खबर ने उनके फैन्स को हिला कर रख दिया है. महज 20 साल की उम्र में कई पॉपुलर टीवी शोज और फिल्मों में काम कर चुकीं तुनिशा ने मरने से 6 घंटे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया था, जो अब काफी वायरल होने लगा है. तुनिशा की पोस्ट देखकर लोग शॉक हो रहे हैं.

तुनिशा शर्मा तुनिशा शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

मुंबई में एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत हो गई है. खबरें हैं कि उन्होंने अपने शो के सेट पर सुसाइड कर लिया. तुनिशा 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' में काम कर रही थीं. वो मुंबई में अपने शो के सेट पर शूटिंग के सिलसिले में गईं थीं और कमरे के अंदर जाकर फांसी लगा ली, जिससे उनकी मौत हो गई. 20 साल की तुनिशा ने 'फितूर' और 'बार बार देखो' जैसी फिल्मों में यंग कटरीना कैफ का किरदार निभाया था. वो टीवी शोज 'इंटरनेट वाला लव' 'इश्क सुभानल्लाह' और 'गायब' जैसे शोज में भी काम कर चुकी थीं.

Advertisement

फिलहाल तक इस मामले को सुसाइड बताया जा रहा है. लेकिन पुलिस ने कहा है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और इस मामले की आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच होगी. दरअसल, तुनिशा की मां ने को-स्टार शीजान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.

तुनिशा की आत्महत्या की खबर के बाद लोग उनकी आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट देखकर शॉक हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर तुनिशा काफी एक्टिव थीं. मौत की खबर आने से 6 घंटे पहले ही उन्होंने अपनी आखिरी पोस्ट की थी.

तुनिशा की आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट 

तुनिशा ने शनिवार सुबह ही इंस्टाग्राम पर अपना एक फोटो शेयर किया था. वाइट और बेबी पिंक कलर में एक ड्रेस पहने हुए तुनिशा इस फोटो में अपने फोन में कुछ करती नजर आ रही हैं. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'जो अपने पैशन में आगे बढ़ रहे होते हैं, वो रुकते नहीं हैं.' तुनिशा की आखिरी पोस्ट पर उनके फैन्स के कमेंट्स बढ़ते जा रहे हैं और वो शॉक्ड हैं. 

Advertisement
तुनिशा शर्मा की आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट

'कैसी दुनिया में रह रहे हैं हम'

तुनिशा के आखिरी पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा- '6 घंटे पहले तुमने पोस्ट किया था और अब सुसाइड... ये कैसी दुनिया में रह रहे हैं हम?' एक अन्य फैन ने तुनिशा की इस पोस्ट पर RIP लिखते हुए कहा- 'अलीबाबा में शहजादी मरियम के रोल में आपका पहला अपीयरेंस कभी नहीं भूलूंगा.' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'कितने दुख की बात है. ये कदम उठाने से पहले वो ना जाने कितने कुछ से गुजर रही होगी.' 

ये है मामला

मुंबई की वालीव पुलिस ने बताया कि टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (20 साल) ने टीवी सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया. तुनिशा ने फितूर और बार-बार देखो जैसी फिल्मों में यंग कैटरीना कैफ की भूमिका निभाई और कहानी 2 में विद्या बालन के साथ काम किया.

तुनिशा शर्मा इस समय एक्टर शिविन नारंग के साथ म्यूजिक वीडियो शूट कर रही थीं. ये घटना अलीबाबा के सेट की है. शनिवार को तुनिशा अपने को-स्टार शीजान के मेकअप रूम पहुंचीं. जबकि शीजान शूटिंग को लेकर बिजी थे. शीजान का कहना है कि जब वे अपने शॉट के बाद मेकअप रूम में पहुंचे तो अंदर से गेट बंद मिला. उन्होंने कई बार आवाज दी, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. जिसके बाद उन्होंने मेकअप रूम का दरवाजा तोड़ा तो अंदर तुनिशा को बेसुध हालत में पाया. बाद में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर मुंबई की वालीव पुलिस पहुंची और जानकारी ली. पुलिस यहां यूनिट मेंबर्स से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement