Advertisement

आज होगा एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा का अंतिम संस्कार, आखिरी अलविदा कहने पहुंचेंगे करीबी

24 दिसंबर को तुनिशा शर्मा की मौत की खबर सामने आई थी. तुनिशा के मामा पवन शर्मा उनके पार्थिव शरीर को लेने के लिए सोमवार शाम को अस्पताल पहुंचे थे. मुंबई के मीरा रोड पर स्थित घोदेव शमशान भूमि में आज दोपहर 3 बजे एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार होगा.

तुनिशा शर्मा तुनिशा शर्मा
अमित त्यागी
  • मुंबई,
  • 27 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

तुनिशा शर्मा के सुसाइड का मामला रोज नए मोड़ ले रहा है. एक्ट्रेस ने अपने सीरियल 'अलीबाबा: दास्तां-ए-काबुल' के सेट पर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में उनके एक्स बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान खान को गिरफ्तार किया गया. कोर्ट ने शीजान को चार दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है. शीजान पर आरोप है कि उनसे तुनिशा को प्यार के जाल में फंसा कर उसका इस्तेमाल किया और फिर उससे ब्रेकअप कर लिया. साथ ही उसके खिलाफ एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने का भी मामला दर्ज किया गया है. 

Advertisement

आज दोपहर को होगा तुनिशा का अंतिम संस्कार

24 दिसंबर को तुनिशा शर्मा की मौत की खबर सामने आई थी. आज तीन दिनों के बाद उनका अंतिम संस्कार होने जा रहा है. तुनिशा के मामा पवन शर्मा उनके पार्थिव शरीर को लेने के लिए सोमवार शाम को अस्पताल पहुंचे थे. यहां पेपर वर्क खत्म करने के बाद अस्पताल से उन्हें एक्ट्रेस का शव मिला. इसे उन्होंने रात को मीरा रॉड की मॉर्चुअरी में रखवाया था. आज दोपहर 3 बजे तुनिशा का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

एक्ट्रेस के परिवार ने तुनिशा शर्मा के अंतिम संस्कार की खबर दी है. परिवार ने लिखा, 'बहुत भारी मन से कहना पड़ रहा है कि तुनिशा हमें 24 दिसंबर को छोड़कर चली गई. हम सभी से निवेदन करते हैं कि वो आए और जाने वाले आत्मा के लिए प्रार्थना करें. अंतिम संस्कार 27 दिसंबर को दोपहर 3 बजे घोदेव शमशान भूमि में होगा.'

Advertisement

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत 24 दिसंबर को हुई थी. उनके शव को मुंबई के जेजे अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस की मौत डम घुटने से हुई है. उनके शरीर पर किसी तरह का कोई निशान या जख्म नहीं मिला. तुनिशा के सुसाइड मामले में उनकी मां ने एक्टर शीजान खान को कसूरवार ठहराया है. शीजान पुलिस की गिरफ्त में है और उसके बारे में चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं. 

शीजान के थे कई अफेयर?

तुनिशा की दोस्त राया लबीब की मानें तो शीजान के 10 से ज्यादा लड़कियों के साथ अफेयर और सेक्शुअल रिलेशन थे. वो तुनिशा संग बाकी सभी को धोखा दे रहा था. तुनिशा को हाल ही में शीजान की बेवफाई के बारे में पता चला था और वो इससे काफी परेशान थी. दूसरी तरह शीजान ने दूसरी लड़कियों संग अफेयर की बात को झूठा बताया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement