Advertisement

मौत से तीन दिन पहले तुनिशा ने मां को भेजा था वॉइस मैसेज, बोलीं- आप मेरे लिए इतना कुछ करते हो

तुनिशा शर्मा की मां ने आजतक के साथ बेटी के वॉइस मैसेज को शेयर किया. इसमें वो मां के लिए मोहब्बत का इजहार कर रही हैं. वनिता शर्मा के मुताबिक, ये मैसेज 21 दिसंबर 2022 का है, जब उन्होंने बेटी के पेट डॉग नॉडी को अपनी गोद में उठाकर अपना फोटो उन्हें भेजा था. तब एक्ट्रेस बेहद खुश हो गई थीं.

मां वनिता शर्मा के साथ तुनिशा शर्मा मां वनिता शर्मा के साथ तुनिशा शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST

तुनिशा शर्मा मामले में एक्ट्रेस और उनके एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान के परिवार के बीच जंग अभी भी जारी है. तुनिशा की मां वनिता शर्मा ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने एक बार फिर शीजान पर बड़े आरोप लगाए और उनके परिवार को लेकर ही कई खुलासे किए. तुनिशा की मां का कहना है कि उनके ऊपर अपनी बेटी को कंट्रोल करने के आरोप लगाए जा रहे हैं. लेकिन ये सच नहीं है. वो अपनी बेटी से बेहद प्यार करती थीं. इसे साबित करने के लिए उन्होंने बेटी तुनिशा का एक वॉइस मैसेज भी सुनाया.

Advertisement

तुनिशा ने मां को भेजा था मैसेज

अपने मैसेज में तुनिशा शर्मा मां से मोहब्बत का इजहार कर रही हैं. वनिता शर्मा के मुताबिक, ये मैसेज 21 दिसंबर 2022 का है, जब उन्होंने बेटी तुनिशा के पेट डॉग नॉडी को पहली बार अपनी गोद में उठाकर अपना फोटो उन्हें भेजा था तब एक्ट्रेस बेहद खुश हो गई थीं. उन्होंने इसके बदले मां को वॉइस मैसेज भेजा था, जिसमें वो बोल रही हैं- 'मम्मा मैं आपको बता नहीं सकती मैं आपसे कितनी ज्यादा मोहब्बत करती हूं. आप मेरे लिए जो भी कर जाते हो ना, मैं आपको बता नहीं सकती, मैं बहुत प्यार करती हूं आपसे जानू. मैं जल्दी-जल्दी घर आऊंगी, फिर आपके साथ सोऊंगी.'

वनिता शर्मा के मैसेज बॉक्स का स्क्रीनशॉट

इंटरव्यू में तुनिशा शर्मा की मां वनिता ने एक बार फिर लव जिहाद को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से तुनिशा उर्दू सीखने और बोलने लगी थी. वो हिजाब भी घर ले आई थी. पूछने पर उसने कहा था कि उसे हिजाब पहनना अच्छा लगता है. वनिता कहती हैं- 'तुनिशा में दो महीने से बदलाव हो रहे थे. वो घर में भी उर्दू बोलने लगी थी. उसने मुझे कहा था कि शीजान ने उसे शादी का वादा किया है. ब्रेकअप के बाद शीजान की गर्लफ्रेंड की चैट पढ़ने के बाद वो परेशान हो गई थी.'

Advertisement

शीजान के घरवालों पर खर्चे 3 लाख?

वनिता शर्मा कहती हैं- 'तीन महीने में मैंने तुनिशा को तीन लाख रुपये दिए थे. उसने कहां खर्च किए मुझे समझ नहीं आ रहा. तुनिशा शीजान को नशे के लिए पैसे देती थी. उसके घरवालों के बर्थडे मनाती थी. मेरी गाड़ी से उसे पिक और ड्रॉप करने जाती थी. उसने अपने दोस्तों से भी शीजान और उसके परिवार की वजह से पैसे उधार लेने शुरू कर दिए थे. मेरी बेटी एकदम बदल गई थी.

वनिता के मुताबिक, बेटी तुनिशा शर्मा लेह लदाख की ट्रिप पर गई थीं. वहां से वापस आने के बाद उन्होंने मां को शीजान के बारे में बताया था कि शीजान उन्हें पसंद है. वनिता ने जवाब में बेटी से कहा था कि बेटा अपने शो पर ध्यान दो. शीजान की मां और बहनें तुनिशा को घर में रुकने ही नहीं देती थीं. वो उसको शूट के बाद बुला लेती थीं कि आजा तेरे लिए बिरयानी बनाई है. मुझे जो पसंद नहीं था वो ही उससे करवाया जाता था. मुझे पेट पसंद नहीं था वो कुत्ता घर ले आई थी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement