
टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के सुसाइड मामले में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. पुलिस कस्टडी में शीजान खान अपने और तुनिशा के रिश्ते पर कई खुलासे कर रहे हैं. शीजान ने बताया कि क्यों उनका और तुनिशा का ब्रेकअप हुआ था. उन्होंने एक्ट्रेस संग ब्रेकअप को अलग धर्म होने और उम्र में फासले से जोड़ा है. एक्टर ने ये भी बताया कि तुनिशा कुछ दिनों पहले भी सुसाइड की कोशिश कर चुकी थीं.
तुनिशा पर बड़ा खुलासा
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी शीजान ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मौत से कुछ दिनों पहले भी हाल ही में तुनिषा ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. लेकिन उस समय शीजान ने एक्ट्रेस को बचा लिया था. इसके बारे में तुनिशा की मां को शीजान ने जानकारी दी थी. और उनसे तुनिशा का ख्याल रखने को कहा था. पुलिस शीजान खान के बयान को वैरिफाई कर रही है. पुलिस ये जानने की कोशिश में है कि तुनिशा ने इससे पहले कब सुसाइड की कोशिश की थी. क्या इसके पीछे भी ब्रेकअप ही वजह था, या कुछ और इसका कारण था.
तुनिशा का धर्म बदलना चाहते थे शीजान?
दूसरी तरफ, शीजान ने पुलिस पूछताछ में एक्ट्रेस संग अफेयर की बात को कबूला. साथ ही धर्म और उम्र का हवाला देकर रिलेशनशिप से पीछे हटने की बात भी बताई. अब पुलिस ये जानना चाहती है कि क्या शीजान ये चाहता था कि तुनिशा अपना धर्म बदले तब जाकर वो उनसे शादी करेगा. तुनिशा जहां 20 साल की थीं, वहीं शीजान की उम्र 28 साल बताई जा रही है. एक्ट्रेस के परिवारवाले शीजान पर एक साथ कई लड़कियों से संबंध रखने और धोखा देने का आरोप लगा रहे हैं. तनिशा की मां के मुताबिक, 6 महीने पहले ही दोनों रिलेशनशिप में आए थे. 15 दिनों पहले एक्टर ने ब्रेकअप किया, जिसकी वजह से तुनिशा तनाव में थीं. पुलिस मामले की तेजी से जांच कर रही है.
सुसाइड से पहले तुनिशा-शीजान ने साथ किया था लंच
वसई पुलिस को एक और बड़ी लीड मिली है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुसाइड वाले दिन तुनिशा और शीजान ने साथ में लंच भी किया था. पहले शिफ्ट का शूट खत्म होने के बाद शीजान और तुनिशा ने मेकअप रूम में दोपहर 3 बजे एक साथ लंच किया था. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस दौरान ऐसा क्या हुआ कि 3.15 बजे तुनिशा ने आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने तुनिशा और शीजान दोनों के मोबाइल फोन को फोरेंसिक लैब को जांच के लिए भेजा है. पुलिस को शक है मेकअप रूम में ही लंच के दौरान दोनों कलाकारों के बीच कुछ ऐसा हुआ था, जिसके चलते तुनिशा ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया.
तुनिशा ने 24 दिसंबर को अपने एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान के मेकअप रूम में फांसी लगाई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होने की बात सामने आई है. तुनिशा के सुसाइड ने इंडस्ट्री को हैरान कर दिया है. सभी उनके लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं. तुनिशा ने कम समय में बड़ा स्टारडम हासिल कर लिया था.