Advertisement

Tunisha Sharma Suicide: 'कुछ तो गड़बड़ हुई है..., तुनिशा के शूटिंग सेट पर डरे हुए हैं लोग' सेफ्टी पर उठे सवाल

तुनिशा शर्मा आत्महत्या मामले में ऑल इंडिया सीने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने सरकार से SIT जांच की मांग की है. उन्होंने बताया कि वो उस सेट पर गए थे, जहां तुनिशा ने सुसाइ़ड किया था. वहां पर लोग डरे हुए हैं और वहां कुछ ना कुछ गड़बड़ जरूर हुई है. सेट पर महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.

तुनिशा शर्मा तुनिशा शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

Tunisha Sharma Suicide: महज 20 साल की उम्र में एक जिंदादिल और हंसते हुए चेहरे का जिंदगी खत्म कर लेना, शॉकिंग है. शोबिज इंडस्ट्री में एक्टर का सुसाइड करना नई बात नहीं है. मगर पिछले कुछ समय में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में जो सुसाइड केसेज बढ़ रहे हैं, उसने सभी को हिलाकर रख दिया है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सदमे से 2 साल में भी लोग उबरे नहीं हैं, कि लगातार सितारे जिंदगी खत्म करने का खौफनाक कदम उठा रहे हैं. 20 साल की तुनिशा शर्मा का सुसाइड केस कुछ ऐसा है जिससे इंडस्ट्री के लोग अब डरे हुए हैं.

Advertisement

खौफ में इंडस्ट्री
तभी तो तुनिशा शर्मा आत्महत्या मामले ऑल इंडिया सीने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने सरकार से SIT जांच की मांग की है. उन्होंने बताया कि वो उस सेट पर गए थे, जहां तुनिशा ने सुसाइ़ड किया था. वहां पर लोग डरे हुए हैं और वहां कुछ ना कुछ गड़बड़ जरूर हुई है. वे कहते हैं- सरकार इस मामले में ध्यान दे और SIT गठन कर इसकी जांच करे, बहुत कुछ निकल के आएगा. सेट पर महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, सेट बहुत ही अंदर है वहां पर लोगों को आने जाने में डर लगता है. AICWA  ने इससे पहले ट्वीट कर फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर के सुसाइड केसेज लगातार बढ़ने पर चिंता जताई थी.

ब्रेकअप ने ली तुनिशा की जान
तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर को आत्महत्या की थी. एक्ट्रेस ने अपने को-स्टार शीजान खान के मेकअप रूम में फांसी लगाकर जान दी. तुनिशा का शीजान खान संग 15 दिनों पहले ब्रेकअप हुआ था. ब्रेकअप की वजह से तुनिशा डिप्रेशन में थीं. तुनिशा सिर्फ 20 साल की थीं. खुशमिजाज और फन लविंग तुनिशा के निधन ने इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. सभी तुनिशा के लिए इस कदम की निंदा कर रहे हैं. तुनिशा की मां ने बेटी की मौत का जिम्मेदार उनके एक्स बॉयफ्रेंड शीजान को ठहराया है. शीजान पर तुनिशा को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस भी दर्ज कराया गया है. एक्ट्रेस के मौत मामले की जांच जारी है. पुलिस के मुताबिक, उनकी मौत फांसी लगाने के कारण हुई है. 

Advertisement

कल होगा तुनिशा का अंतिम संस्कार
तुनिशा का अंतिम संस्कार 27 दिसंबर को किया जाएगा. तुनिशा के सितारे बुलंद थे. अभी उन्हें अपने करियर में काफी कुछ करना था. सफलता की सीढ़ियों को चढ़ना था पर बुलंदियों पर पहुंचने से पहले ही तुनिशा ने अपनी जान दे दी. वे कई टीवी शोज और फिल्मों में नजर आई थीं. तुनिशा ने फितूर, बार बार देखो, कहानी 2, दबंग 3 में काम किया था. तुनिशा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना करियर शुरू किया था. वे इन दिनों अलीबाबा- दास्तां ए कुबूल में नजर आ रही थीं. तुनिशा शो में मरियम का रोल निभाती थीं. तुनिशा तो अब इस दुनिया में नहीं रहीं. उम्मीद है उनकी मौत का सच भी जल्द सामने आएगा. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement