Advertisement

ढाई साल बाद टीवी पर वापसी करने जा रहे अंकित गेरा, छोटी सरदारनी में आएंगे नजर

अंकित गेरा, सीरियल छोटी सरदारनी से टीवी पर वापसी कर रहे है. हालांकि उनका रोल इस शो में छोटा ही है, लेकिन अंकित का किरदार ही मेहर और सरबजीत की जोड़ी बनाएगा. अपने किरदार और टीवी पर वापसी को लेकर अंकित गेरा ने आजतक से खास बातचीत की.

अंकित गेरा अंकित गेरा
पूजा त्रिवेदी
  • मुंबई,
  • 24 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

टीवी एक्टर अंकिता गेरा लगभग ढाई साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. सीरियल प्रतिज्ञा, सपने सुहाने लड़कपन के, अग्निफेरा और बिग बॉस जैसे शो में काम करने के लिए अंकित गेरा को जाना जाता है. अंकित साल 2019 में दिल्ली शिफ्ट हो गए थे और उन्होंने टीवी में एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. हालांकि अब वह टीवी पर वापसी के लिए तैयार हैं.

Advertisement

इस सीरियल में नजर आएंगे अंकित

अंकित गेरा, सीरियल छोटी सरदारनी से टीवी पर वापसी कर रहे है. हालांकि उनका रोल इस शो में छोटा ही है, लेकिन अंकित का किरदार ही मेहर और सरबजीत की जोड़ी बनाएगा. अपने किरदार और टीवी पर वापसी को लेकर अंकित गेरा ने आजतक से खास बातचीत की.

अंकित ने बताया, “छोटी सरदारनी का शूट दिल्ली में चल रहा है और मैं दिल्ली में ही शिफ्ट हो चुका हूं. मुझे ऑफर आया तो मैंने हां कह दिया. हालांकि इस शो में मेरा कैमियो है, लेकिन मैं सरबजीत और मेहर को मिलाने आया हूं. शूट शुरू हो चुका है और मैं सेट पर पहुंच चुका हूं. सेट्स मेरे घर से 5 मिनट की दूरी पर है और हमने RT-PCR टेस्ट कराया, फिर शूटिंग शुरू की है. क्योंकि इस सिचुएशन में कोई रिस्क नहीं ले सकते. साथ ही साथ हम सब सेफ्टी Precautions ले रहे है.”

Advertisement

एक्टिंग छोड़ दिल्ली में क्यों शिफ्ट हुए अंकित गेरा?

बता दें कि अंकित गेरा, 2019 में दिल्ली शिफ्ट हो गए थे. दिल्ली में अंकित, होटल बिजनस और पंजाबी म्यूजिक वीडियो की शूटिंग में बीजी थे. अंकित ने बताया “मैंने इन ढाई सालों में बहुत से पंजाबी म्यूजिक वीडियो किए हैं. बस टीवी शो से बाहर हूं लेकिन अब वापसी कर रहा हूं. फिलहाल तो मैं इसी से कमबेक कर रहा हूं, आगे देखते है अगर कुछ अच्छा रोल आया तो जरूर करूंगा.”

आगे अंकित ने कहा “मैं फिलहाल होटल बिजनस में बिजी हूं और अब जब वो सेट हुआ है, तो मैं फिर से एक्टिंग की तरफ ध्यान दूंगा. बिजनस करना इसलिए जरूरी था क्योंकि एक्टिंग में कोई गारंटी नहीं है रेगुलर इनकम की, इसलिए मैंने सोचा बिजनस करूं और अब जब होटल बिजनस सेट हो चुका है तो मैं एक्टिंग के लिए अब फिर से तैयार हूं.”

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement