Advertisement

TV एक्टर भूपेंद्र सिंह गिरफ्तार, पड़ोसी को मारी गोली, 2 हुए जख्मी

यह मामला कुंआखेड़ा गांव में हुआ है. रविवार को एक्टर की बहस पड़ोसी गुरदीप नाम के शख्स से हुई. गुरदीप के खेत में एक्टर पेड़ काट रहे थे. गुरदीप ने इसपर ऑब्जेक्शन उठाया तो एक्टर उनपर बिखर पड़े. इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई और मामला बढ़ते-बढ़ते काफी गरम हो गया.

भूपेंद्र सिंह भूपेंद्र सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

एक्टर भूपेंद्र सिंह की यूपी पुलिस ने गिरफ्तारी की है. मामला मर्डर का बताया जा रहा है. भूपेंद्र ने अपने एक पड़ोसी को मौत के घाट उतार दिया है. वहीं, दो लोग जख्मी हुए हैं. यह मामला यूपी के बिजनौर का बताया जा रहा है. यूपी पुलिस का कहना है कि तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है, क्योंकि उन्होंने इस मामले पर गौर नहीं किया. लापरवाही करते हुए एक्टर के क्राइम को इग्नोर किया. 

Advertisement

क्या था मामला?
बता दें कि यह मामला कुंआखेड़ा गांव में हुआ है. रविवार को एक्टर की बहस एक पड़ोसी गुरदीप नाम के शख्स से हुई. गुरदीप के खेत में एक्टर पेड़ काट रहे थे. गुरदीप ने इसपर ऑब्जेक्शन उठाया तो एक्टर उनपर बिखर पड़े. इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई और मामला बढ़ते-बढ़ते काफी गरम हो गया. एसीपी धरम सिंह सरचाल का कहना है कि जब दोनों में लड़ाई बढ़ती गई तो भूपेंद्र ने अपनी लाइसेंस्ड रिवॉल्वर निकालकर उसपर चलाई. वहीं, गुरदीप के दोनों बेटों गोविंद और अमरीक को जख्मी किया. 

23 साल के गोविंद की वहीं मौत हो गई. बाकी के दो लोगों की हालत खराब बताई जा रही है. पुलिस ने भूपेंद्र को तीनों पर गोली चलाने के मामले और उन्हें जख्मी करने को लेकर गिरफ्तार किया है. गुरदीप और उनके परिवार ने भूपेंद्र के खिलाफ पुलिस में 19 नवंबर को एक लेटर सब्मिट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि एक्टर उनके खेत में पेड़ काट रहे हैं. पर पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. उनकी बात को इग्नोर कर दिया. 

Advertisement

इस मामले को मद्देनजर रखते हुए एसपी ने बधापुर के एसएचओ सुमित राठी, इंस्पेक्टर यासीन और कॉन्स्टेबल कृष्णा कुमार को सस्पेंड कर दिया है. एसपी ने केस एसीपी धरम सिंह मारचाल को सौंप दिया है. 

एक्टर भूपेंद्र के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्हें कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में देखा गया है. भूपेंद्र के कुछ खास तो नहीं, पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. जिन सीरियल्स में भूपेंद्र ने काम किया है, वो हैं 'मधुबाला- एक इश्क एक जुनून', 'रिश्तों का चक्रव्यूह', 'तेरे शहर में' और 'एक हसीना थी'. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement