Advertisement

टीवी एक्टर करण टेकर का हुआ गलत कोरोना टेस्ट, यूं झेलनी पड़ी परेशानी

करण ने कहा कि मैं हैरान हूं और काफी गुस्से में भी हूं क्योंकि इस गलत टेस्ट के चलते मेरे परिवार को काफी परेशानी से गुजरना पड़ा. बीएमसी मेरे घर पर फोन कर रही थी, इसके अलावा मेडिकल सर्विस वाले भी मुझे फोन मिला रहे थे जबकि फ्लोर्स सैनिटाइज किए जा रहे थे और मैं दिल्ली में आइसोलेटेड था.

करण टेकर सोर्स इंस्टाग्राम करण टेकर सोर्स इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

टीवी एक्टर करण टेकर के लिए पिछले 2-3 दिन काफी परेशान करने वाले रहे हैं. दरअसल जब वे मुंबई से दिल्ली लैंड हुए तो उन्हें पता चला कि वे कोरोना पॉजिटिव हैं. हालांकि उन्हें जब इस पर यकीन नहीं हुआ तो उन्होंने दोबारा टेस्ट कराया और वे नेगेटिव पाए गए. हालांकि इस कंफ्यूजन के बीच करण और उनके परिवार को परेशानी का सामना करना पड़ा. 

Advertisement

उन्होंने मुंबई मिरर के साथ बातचीत में कहा, 'मैं दिल्ली के लिए कुछ काम से निकला था और मैं मुंबई में कोरोना टेस्ट कराकर ही निकला था. जब मैं दिल्ली पहुंचा तो मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया. इसके चलते दिल्ली में मौजूद होटल वाले भी घबरा गए. उन्होंने कोई कोविड फैसिलिटी ढूंढने में मेरी मदद भी नहीं की. मुझे खुद से ही सब करना पड़ा.  शुक्र है कि मैं दबाव में परेशान नहीं हुआ और मैंने दिल्ली में दो टेस्ट करा लिए जो अलग-अलग लैब से थे. मैंने अपने परिवार को भी मुंबई में टेस्ट कराने को बोल दिया था और उन सभी के रिजल्ट नेगेटिव आए.'

मुंबई में रिजल्ट गलत आने के बाद करण ने दिल्ली में दो बार कराए कोरोना टेस्ट

करण ने इसके अलावा मुंबई लैब पर भी गुस्सा जाहिर किया और कहा कि 'मैं हैरान हूं और काफी गुस्से में भी हूं क्योंकि इस गलत टेस्ट के चलते मेरे परिवार को काफी परेशानी से गुजरना पड़ा. बीएमसी मेरे घर पर फोन कर रही थी, इसके अलावा मेडिकल सर्विस वाले भी मुझे फोन मिला रहे थे जबकि फ्लोर्स सैनिटाइज किए जा रहे थे और मैं दिल्ली में आइसोलेटेड था. मैं पिछले कई महीनों से अपने परिवार के अलावा किसी से नहीं मिला हूं और मेरा दूसरा टेस्ट नेगेटिव भी आया था. मैं इस घटना के बारे में बता कर किसी को परेशान नहीं करना चाहता था लेकिन मेरे लिए पिछले दो दिन काफी बुरे रहे हैं और मैं बिल्कुल भी नहीं सोया हूं.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement