Advertisement

Bigg Boss OTT में आएगा बड़ा ट्विस्ट, वाइल्ड कार्ड में होगी इस TV एक्टर की एंट्री!

"मुझे पहले अप्रोच किया गया था, लेकिन चीजें वर्क नहीं कर पाईं. अब वे लोग कुछ अमेजिंग ट्विस्ट्स के साथ मुझे वाल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनाना चाहते हैं. मेकर्स जल्द ही शो में एलिमिनेशन प्लान कर रहे हैं और तब शो में मेरी एंट्री होगी. मैं एक्साइटेड हूं."

मयूर वर्मा मयूर वर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST
  • बिग बॉस ओटीटी हुआ शुरू
  • शो में जल्द आ सकता है ट्विस्ट
  • वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की होगी एंट्री!

बिग बॉस ओटीटी में पहले दिन से ही जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाइयां भी शुरू हो गई हैं. वहीं, अब मेकर्स शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री कराने की तैयारी में लगे हुए हैं. खबरें हैं कि टीवी एक्टर मयूर वर्मा, जिन्हें शहनाज गिल के वेडिंग रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे में देखा गया था, वो शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री कर सकते हैं. 

Advertisement

मयूर ने बताया कब करेंगे शो में एंट्री
TOI में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, मयूर ने कहा, "मुझे पहले अप्रोच किया गया था, लेकिन चीजें वर्क नहीं कर पाईं. अब वे लोग कुछ अमेजिंग ट्विस्ट्स के साथ मुझे वाल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनाना चाहते हैं. मेकर्स जल्द ही शो में एलिमिनेशन प्लान कर रहे हैं और तब शो में मेरी एंट्री होगी. मैं एक्साइटेड हूं." बता दें कि मयूर को स्वरागिनी - जोड़े रिश्तों के सुर, जीनी और जूजू और बड़े अच्छे लगते हैं जैसे शो में देखा जा चुका है. 

शो में प्रतीक-दिव्या के बीच चल रही जबरदस्त जंग
बिग बॉस ओटीटी पहले दिन से ही सुर्खियों में बना हुआ है. शो में शमिता शेट्टी, नेहा भसीन, रिद्धिमा पंडित, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, करण नाथ जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं. लेकिन पहले दिन से ही दिव्या अग्रवाल और प्रतीक की लड़ाई ने सारी लाइमलाइट लूट ली. शो में ड्रामा, इमोशंस, एग्रेशन का डबल डोज देखने को मिल रहा है. 

Advertisement

BB OTT: फेक है दिव्या-प्रतीक की लड़ाई? फैंस ने स्क्रीनशॉट शेयर कर किया एक्सपोज! 

Ex बॉयफ्रेंड प्रियांक शर्मा से Tips लेकर बिग बॉस में पहुंचीं दिव्या, ब्रेकअप को बताया बचपना

मयूर की एंट्री पर दिव्या को मिलेगा कनेक्शन?

शो में सभी कंटेस्टेंट्स ने अपने कनेक्शन के साथ एंट्री की है. लेकिन दिव्या अग्रवाल को अभी तक कोई कनेक्शन नहीं मिला है. अब देखना ये होगा कि मयूर की शो में एंट्री के बाद दिव्या को उनका कनेक्शन मिल पाता है या नहीं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement