
ब्राइड-टू-बी गॉर्जियस अंकिता लोखंडे अपनी शादी से पहले ही जश्न के मूड में हैं. शादी को लेकर अंकिता की खुशी और एक्साइटमेंट सांतवें आसमान पर है. अंकिता की शादी यूं तो दिसंबर में होने वाली है, लेकिन उन्होंने अभी से ही जश्न मनाना शुरू कर दिया है. अंकिता ने शादी से पहले अपनी गर्ल गैंग के साथ रॉकिंग बैचलर पार्टी की, जिसकी इनसाइड वीडियोज इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं.
मैं ससुराल नहीं जाउंगी... गाने पर अंकिता की मस्ती
अंकिता की बैचलर पार्टी की वीडियोज में एक्ट्रेस अपनी गर्ल गैंग के साथ फुल ऑन एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बैकग्राउंड में गाना चल रहा है 'मैं ससुराल नहीं जाउंगी, डोली रख दो कहारों....' इस गाने पर अंकिता पहले तो लिपसिंक करते हुए मस्ती में डास करती हैं और फिर जैसे ही गाने में आता है 'मैं ससुराल नहीं जाउंगी' तो उसपर अंकिता झट से कैमरे में देखकर कहती हैं नहीं अभी जाना है और फिर हंसते हुए डांस करने लगती हैं.
मांग में टीका-हाथों में कलीरे, लाल जोड़े में Shraddha Arya के ब्राइडल लुक पर टिकीं फैंस की निगाहें
'दिन शगना दा...' सॉन्ग पर अंकिता ने काटा केक
बैचलर पार्टी के एक वीडियो में शादियों में बजने वाला मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग दिन शगना दा पर अंकिता ब्राइड-टू-बी का सैश पहने हुए नजर आ रही हैं. अंकिता गाने पर लिपसिंक करती हैं और फिर अपने वेडिंग थीम केक के सामने पोज देते हुए देखी जा सकती हैं.
एक दूसरे वीडियो में अंकिता शादी के गाने 'घूंघट में गोरी है सहरे में साजन...' पर अपनी गर्ल गैंग के साथ धमाकेदार डांस करते हुए नजर आ रही हैं.
यहां देखें अंकिता की बैचलर पार्टी के कुछ धमाकेदार वीडियोज
बैचलर पार्टी में गॉर्जियस लुक में दिखीं अंकिता
अंकिता की बैचलर पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर धूम मचा रहे हैं. अपनी बैचलर पार्टी में अंकिता वाइन कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं. वाइन ड्रेस में अंकिता का स्टनिंग लुक देखते ही बनता है. शाइनी आईशैडो, आईलाइनर और मस्कारे के साथ एक्ट्रेस ने अपनी आंखों को डिफाइन किया है. लाइट पिंक लिपस्टिक में अंकिता डीवा लग रही हैं.
दिसंबर में होगी अंकिता की शादी
अंकिता की वेडिंग डेट की बात करें तो उनके दिसंबर के महीने में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेड विक्की जैन संग शादी की खबरें हैं. लेकिन अंकिता अभी से ही जश्न के मूड में हैं. अब आप अंकिता की बैचलर पार्टी के फोटोज और वीडियोज देखकर ही अंदाजा लगा सकते हैं कि जब बैचलर पार्टी इतनी धमाकेदार है तो शादी में कितना धमाल मचने वाला है.