Advertisement

शादी से पहले अंकिता लोखंडे ने शेयर किया प्री-वेडिंग वीडियो, विक्की संग रोमांस करती आईं नजर

अंकिता लोखंडे 14 दिसंबर को विक्की जैन के साथ शादी के बंधने में जा रही हैं. शादी से चंद दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना प्री-वेडिंग वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अंकिता और विक्की को रेगिस्तान में रोमांस करते देखा जा सकता है. कपल को याच पर रोमांटिक होते भी देखा जा सकता है.

अंकिता लोखंडे - विक्की जैन अंकिता लोखंडे - विक्की जैन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST
  • अंकिता का प्री-वेडिंग वीडियो
  • विक्की जैन संग रेगिस्तान में रोमांस
  • फिल्मी ट्रेलर से कम नहीं है प्री-वेडिंग वीडियो

वेडिंग सीजन में विक्की कौशल और कटरीना कैफ शादी के बंधन में बंध चुके हैं. विक्की-कैट के बाद अगला नबंर अंकिता लोखंडे का है. अंकिता लोखंडे टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. जल्द ही वो भी विक्की जैन संग सात फेरे लेने वाली हैं. कुछ वक्त पहले अंकिता लोखंडे ने प्री-वेडिंग सेरेमनी वीडियो शेयर किया था, जिसने सबका दिल जीत लिया था. अब अंकिता ने अपना प्री-वेडिंग वीडियो पोस्ट किया, जिसे बार-बार देखने का मन कर रहा है. 

Advertisement

अंकिता लोखंडे ने शेयर किया वीडियो
इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकिता लोखंडे 14 दिसंबर को विक्की जैन के साथ शादी के बंधने में जा रही हैं. शादी से चंद दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना प्री-वेडिंग वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अंकिता और विक्की को रेगिस्तान में रोमांस करते देखा जा सकता है. व्हाइट साड़ी और खुले बालों में अंकिता बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. विक्की भी अंकिता को मैच करते हुए व्हाइट पैंट-शर्ट पहने दिख रहे हैं.

Ankita and Vicky Marriage: 3 दिन बाद दुल्हन बनेंगी अंकिता लोखंडे, जानें वेडिंग फंक्शन की पूरी डिटेल्स

कपल को याच पर रोमांटिक होते भी देखा जा सकता है. वीडियो के अंत मे ढलते सूरज के साथ कपल के खूबसूरत पलों को कैद किया गया है. वीडियो देख कर ऐसा लग रहा है कि इसकी शूटिंग दुबई में की गई है. एक मिनट 9 सेकेंड का वीडियो किसी फिल्मी ट्रेलर से कम नहीं है. प्री-वेडिंग वीडियो देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अंकिता-विक्की की वेडिंग कितनी ग्रैंड होने वाली है. 

Advertisement

अमिताभ बच्चन की नई किरायेदार बनीं कृति सेनन, हर महीने देंगी लाखों रुपये किराया

ग्रैंड हयात में होगी ग्रैंड वेडिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 14 दिसंबर को अंकिता-विक्की की शादी ग्रैंड हयात से होगी. 11 दिसंबर से कपल की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है. कल अंकिता लोखंडे की मेहंदी सेरेमनी थी, जिसकी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. तस्वीरों में अंकिता अपने हमसफर विक्की जैन के नाम की मेहंदी लगाती हुई दिख रही हैं. अंकिता के चेहरे पर नये सफर की खुशी भी साफ देखी जा सकती है. मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा से अंकिता काफी खुशी-खुशी मेहंदी लगाते हुए दिख रही हैं.  

अंकिता-विक्की की शादी महाराष्ट्रियन रीति-रिवाज से की जाएगी, जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं. प्री-वेडिंग वीडियो देखने अब बस अंकिता-विक्की को दूल्हा-दुल्हन बनते देखना है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement