Advertisement

सुशांत केस की CBI जांच से खुश पवित्र रिश्ता की एक्ट्रेस, कहा- अब सच सामने आएगा

अपर्णा दीक्षित ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ सीरियल पवित्र रिश्ता में काम किया था.अब उन्होंने बताया है कि वो खुश है कि अब सुशांत के केस की जांच सीबीआई करेगी. 

अपर्णा दीक्षित अपर्णा दीक्षित
पूजा त्रिवेदी
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

टीवी एक्टर अपर्णा दीक्षित सीरियल पवित्र रिश्ता में सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम कर चुकी है. उन्होंने आजतक से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा, “शुरुआत में जब ये सब शुरू हुआ तो हमें तो यकीन नहीं हो रहा था लेकिन अब पूरा इंडिया और सभी लोगों ने इस केस में आवाज़ उठाई सपोर्ट किया वो बहुत बड़ी बात है. अब तो बहुत अलग-अलग एंगल निकल कर आ रहे हैं और सच सामने लाने के लिए CBI का आना बहुत ही ज़रूरी था. अब मुझे लगता है कि सच सामने आकर ही रहेगा.”

Advertisement

आगे अपर्णा ने कहा “सुशांत के परिवार की बात करूं तो उनके लिए तो सच जानना बहुत ही जरूरी है कि उनके बेटे के साथ हुआ क्या है, मेरे साथ सभी यही चाहते है कि पता चले कि आखिरकार सुशांत के साथ हुआ क्या था.”

अपर्णा ने अंकिता लोखंडे के बारे में कहा, “अंकिता मेरी दोस्त है. वो बहुत ही ब्रेव है वो सुशांत के परिवार का सपोर्ट कर रही है. और दोस्त होने के नाते अंकिता सामने आई और उसने आवाज उठाई मैं अंकिता पर बहुत प्राउड हूं.”

सीरियल पवित्र रिश्ता का एक ग्रुप है और इस पूरी टीम ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए आवाज थी उठाई और अब भी उठा रहे हैं. अपर्णा ने कहा “सोशल मीडिया की पावर बहुत ज्यादा है. पवित्र रिश्ता की टीम में हर कोई अपनी पूरी कोशिश कर रहा है सपोर्ट करने की और मैं ये कहूंगी कि टीवी इंडस्ट्री ने सबसे ज्यादा सपोर्ट किया है. मैं प्राउड हूं इस इंडस्ट्री का पार्ट हूं क्योंकि सबसे ज्यादा टीवी इंडस्ट्री ने सपोर्ट किया है.”

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement