Advertisement

नशे में धुत केयरटेकर ने टीवी एक्ट्रेस से की बदतमीजी, दी धमकी - मैं देखता हूं कौन आता है इधर

छवि मित्तल इन दिनों टीवी की दुनिया से दूर हैं. एक्ट्रेस का खुद का यूट्यूब चैनल चलाती हैं. जहां वो अपनी डेली लाइफ से जुड़ी वीडियोज को पोस्ट करती हैं. वहीं एक सीरीज चैनल भी रन करती हैं. इस चैनल पर छवि कई फनी, ड्रामैटिक सीरीज पोस्ट करती हैं. जो फैंस को खूब पसंद आते हैं.

छवि मित्तल छवि मित्तल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

टीवी की फेमस एक्ट्रेस रही छवि मित्तल इन दिनों अपने फार्म हाउस के रेनोवेशन को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस के पल्ले एक ऐसा शराबी इंसान पड़ा, जिसने उन्हें काफी परेशान किया. लेकिन छवि ने भी स्मार्टनेस दिखाते हुए, उसे चलता कर दिया. छवि और उनके पति को उस वर्कर ने धमकी तक दे डाली. 

नशे में धुत केयरटेकर
छवि मित्तल इन दिनों टीवी की दुनिया से दूर हैं. एक्ट्रेस का खुद का यूट्यूब चैनल चलाती हैं. जहां वो अपनी डेली लाइफ से जुड़ी वीडियोज को पोस्ट करती हैं. वहीं एक सीरीज चैनल भी रन करती हैं. इस चैनल पर छवि कई फनी, ड्रामाटिक सीरीज पोस्ट करती हैं. जो फैंस को खूब पसंद आते हैं. इन दिनों छवि अपने पति के साथ हाल ही में खरीदे फार्म हाउस पर खूब चक्कर काट रही हैं. छवि इसे खुद अपने पसंद से रेनोवेट करना चाहती हैं. इसलिए हर एक चीज के लिए कॉन्ट्रैक्टर को खुद से समझाती हैं. 

Advertisement

फार्महाउस पर छवि जिम का कोना बना चुकी हैं. बच्चों के लिए छोटा सा पूल लगा दिया है. जहां छवि-मोहित के दोनों बच्चे जमकर मस्ती काट रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक परेशानी आ जाती है. छवि के पति ने फार्म के केयरटेकर को काम से निकाल दिया है. मोहित बताते हैं कि लोकल एरिया मे ऐसी परेशानी आ जाती है. हमारा जो केयरटेकर था वो शराब पीकर आया है. ऐसे ही गिरते पड़ते काम कर रहा है. मोहित ने उसे दो घंटा सो जाने के लिए कहा ताकि नशा उतर जाए. 

किसी और को काम ना करने की दी धमकी

लेकिन वो वर्कर माना नहीं और मोहित से झगड़ा करने लगा. वहीं धमकी तक दी कि- मुझे काम नही करना. मेरा हिसाब कर दो. केयरटेकर ने मोहित ये तक कहा कि वो अब किसी और को काम नहीं करने देगा. केयरटेकर ने कहा- मैं देखता हूं कौन आता है इधर काम करने. ये सुनकर मोहित भी उसे काम से निकाल देते हैं. इसके बाद छवि ने हंसते हुए कहा कि - ठीक है, अब जो भी है. हम मैनेज कर लेंगे. तुम डिनर बना देना, मैं ब्रेकफास्ट बना दूंगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement