
टीवी एक्टर्स होने की वजह से कई स्टार्स को फिल्मों में अपना हुनर दिखाने का मौका ही नहीं मिलता है. हिना खान के बाद अब देवोलिना भट्टाचार्जी ने इस बारे में बात करते हुए फिल्मी दुनिया के काले सच की पोल खोली है. देवोलीना का कहना है कि टीवी बैकग्राउंड होने की वजह से उन्हें करियर में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ है.
इंडस्ट्री में होता है टीवी स्टार्स संग भेद भाव
देवोलीना ने हाल ही में IANS को दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया कि इंडस्ट्री में टीवी स्टार्स संग कितना भेद भाव किया जाता है. देवोलीना के खुलासे ने हर किसी को हैरान कर दिया है.
देवोलीना ने कहा कि टीवी एक्टर्स को कई बार उनके बैकग्राउंड की वजह से ऑडिशन में ही रिजेक्ट कर दिया जाता है. देवोलीना ने कहा- दो चीजें हैं. पहला ये कि जो भी हम कहें वो पॉलिटिकली करेक्ट हो और दूसरा ये कि हम क्या करते हैं. आज कल अक्सर कुछ लोग ये कहते हुए सुने जाते हैं कि अब टीवी, ओटीटी या बॉलीवुड में ज्यादा फर्क नहीं रहा है. लेकिन भेद भाव अभी भी होता है.
स्टार्स में होता ये डर?
देवोलीना ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि उनका फिल्म और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कोई बैकग्राउंड नहीं है, इसलिए उनके लिए काम तलाशना मुश्किल हो गया है. देवोलीना ने बताया कि कई स्टार्स ऐसे हैं जो ज्यादा टीवी शोज में काम करने के बजाए बड़े प्रोजेक्ट का इंतजार करते हैं, क्योंकि उन्हें डर होता है कि टीवी एक्टर का टैग मिलने के बाद उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में काम नहीं मिलेगा.
देवोलीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें साथ निभाना साथिया शो से फेम मिला है. इस शो में गोपी बहू के किरदार में देवोलीना को फैंस का बेशुमार प्यार मिला है. देवोलीना टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस के कई सीजन में भी काम कर चुकी हैं. देवोलीना अब जल्द ही फिल्म फर्स्ट सेकेंड चांस में नजर आने वाली हैं.