Advertisement

कॉल सेंटर में काम करने को मजबूर एक्ट्रेस को मिला टीवी शो, 2 साल बाद करेंगी वापसी

एक महीने पहले ही खबर आई थी कि टीवी एक्ट्रेस एकता शर्मा को जीवन जीने के लिए कॉल सेंटर में काम करना पड़ा रहा था. उन्हें कोई एक्टिंग ऑफर्स नहीं मिल रहे थे. लेकिन हाल ही में पता चला कि एकता फिर से टीवी की दुनिया में वापसी कर रही हैं. एकता शो मन सुंदर में मां का रोल प्ले करती नजर आएंगी.

एकता शर्मा एकता शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

दो साल के बाद फिर से शूट शुरू करना टीवी एक्ट्रेस एकता शर्मा के लिए मुश्किलों भरा रहा है. एकता ने कुसुम, क्योंकि सास भी कभी बहु थी, बेपनाह प्यार जैसे कई सीरियलों में काम किया है, लेकिन बीच में उन्हें काम मिलना बंद हो गया. इसके बाद एकता को गुजारा करने के लिए कॉल सेंटर तक में काम करना पड़ा. अब फिर से एकता टीवी सेट पर वापसी कर चुकी हैं. एकता ने अपने एक्सपीरियंस शेयर किए और बताया कि उनका इस उतार-चढ़ाव का सफर कैसा रहा?

Advertisement

कॉल सेंटर में करना पड़ा काम

एक महीने पहले ही खबर आई थी कि टीवी एक्ट्रेस एकता शर्मा को सरवाइवल के लिए कॉल सेंटर में काम करना पड़ा रहा था. उन्हें कोई एक्टिंग ऑफर्स नहीं मिल रहे थे. लेकिन हाल ही में पता चला कि एकता फिर से टीवी की दुनिया में वापसी कर रही हैं. एकता शो मन सुंदर में मां का रोल प्ले करती नजर आएंगी. दो साल के बाद वापस से शूट शुरू एकता के लिए एक अलग एक्सपीरियंस रहा. सेट पर क्रिएटिव टीम, कैमरा, को-एक्टर्स, टेक्नीशियन्स को देख एकता बेहद खुश हुईं. 

वापस ट्रैक पर लौटी जिंदगी

तो क्या सीरियल करने के लिए एकता ने कॉल सेंटर की जॉब से ब्रेक लिया है? एकता ने बताया कि एक्टिंग उनका पहला प्यार रहा है. एक्ट्रेस ने कहा- मैं कभी कॉल सेंटर में काम कर के खुश नहीं थी. मेरे पास कोई चॉइस नहीं थी, इसलिए मुझे जॉब जॉइन करनी पड़ी. एक साल वहां काम करने के बाद, मैं दूसरी कंपनी जॉइन करने वाली थी. मैंने पिछले हफ्ते ही वहां से इस्तीफा दे दिया था. मैं दूसरी कंपनी जॉइन करने ही वाली थी कि मुझे मन सुंदर की टीम से कॉल आ गया. मैंने इस रोल के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन मैं ही भूल गई थी. जब मुझे कॉल आया तो मेरी खुशी का ठिकाना ही नहीं था. 

Advertisement

मन सुंदर सीरियल में एकता शिवांशी दास की मां का रोल निभाने वाली हैं, जो कि एक नेगेटिव शेड लिए है. एक अडल्ट की मां का रोल निभाने में एकता को कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा- मैं पहली भी ऐसे रोल सीरियल बेपनाह प्यार में कर चुकी हूं. यहां तक कि नेगेटिव किरदार निभाने में भी मुझे कोई दिक्कत नहीं है. एक एक्टर होने के नाते आपको हर तरह के रोल करने होते हैं. लेकिन आपको असल जिंदगी में सही और गलत का फर्क पता होना चाहिए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement