Advertisement

गोल गप्पे खाने में बिजी काम्या पंजाबी, दुकान पर भूलीं 1 लाख रुपये, फिर हुआ ये

हाल ही में टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी इंदौर में गोलगप्पे खाने के दौरान इतना मशगूल हो गई कि अपना एक लाख रुपये का लिफाफा वहीं भूल गई. इसके बाद कैसे उन्हें उनके एक लाख रुपये मिले, इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया.

Kamya Punjabi Kamya Punjabi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST
  • काम्या पंजाबी ने खोए एक लाख रुपये
  • इंदौर में गोलगप्पे खाने के दौरान भूलीं

जब आप किसी जगह कोई सामान भूल जाते हैं तो आपको कम ही उम्मीद रहती है कि आपको वह चीज वापस मिलेगी. और वहीं अगर कोई कीमती चीज तो वापस मिलने की संभावना की खत्म हो जाती है. कभी - कभी ही जिंदगी में ऐसा होता है जब आप लकी महसूस करते हैं और आपको आपकी खोई हुई चीज वापस मिल जाती है. टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी के भी साथ कुछ ऐसा ही हुआ. शक्ति सीरियल एक्ट्रेस हाल ही में इंदौर सैर-सपाटे के लिए पहुंची, जहां एक स्टॉल पर वो अपने एक लाख रुपये का लिफाफा भूल बैठीं.

Advertisement

गोलगप्पे खाने में मस्त हुई काम्या
काम्या ने खुद इस बात की जानकारी दी. काम्या ने बताया कि वो रविवार को एक प्रोग्राम के लिए इंदौर में थी. वापसी में डायरेक्टर दोस्त संतोष गुप्ता ने उन्हे फेमस पानी पुरी वाले छप्पन के बारे में बताया.इंदौर वैसे भी चाट पकौड़े के लिए फेमस माना जाता है. लिहाजा काम्या ने भी छप्पन की पानी पुरी खाने का मन बना ही लिया. काम्या ने कहा कि मेरे पास एक लाख रुपये का लिफाफा था जिसे मैंने काउंटर पर साइड में रख दिया था. हम लोग गोलगप्पे खाने और तस्वीरें लेने में इतने मशगूल हो गए कि लिफाफे को वहीं भूल वापस होटल आ गए. 

Humshakals करने पर शर्मिंदा Saif Ali Khan, कहा- 'साजिद ये तुमने क्या किया'
Sidhu Moose Wala की मौत से दुखी AP Dhillon, पोस्ट में शेयर किया पंजाबी सिंंगर्स की मुश्किल जिंदगी का कड़वा सच
 

Advertisement

ऐसे वापस मिले पैसे 

एंजॉय करने के बाद जब एक्ट्रेस होटल पहुंची तो उन्हें याद आया कि उनके एक लाख नकद का लिफाफा गायब है और उसे वह पानी पूरी की दुकान पर ही भूल आई हैं. मेरा मैनेजर मौके पर पहुंचा, मैं तनाव में थी और उम्मीद कर रही थी कि मुझे पैसे वापस मिलेंगे या नहीं, क्योंकि वह बहुत बिजी जगह थी. जब मेरा मैनेजप वहां पहुंचा तो उसे मेरा पैकेट वहीं मिला जहां मैंने उसे छोड़ा था, उन्होंने पानी पुरी स्टॉल के मालिक दिनेश गुर्जर से बात की और वापस ले लिया. काम्या ने आगे कहा, मुझे लगता है कि इंदौर के लोग वास्तव में अच्छे और दयालु हैं'. काम्या को आखिरी बार टेलीविजन पर शक्ति- अस्तित्व के एहसास की में देखा गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement