Advertisement

घरेलू हिंसा की शिकार ये टीवी एक्ट्रेस जल्द ले सकती है तलाक

एक्ट्रेस मुस्कान मिहानी घरेलू हिंसा  का श‍िकार हो रही हैं और वह जल्द तलाक ले सकती हैं...

मुस्कान मिहानी मुस्कान मिहानी
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस मुस्कान मिहानी की पर्सनल लाइफ में परेशानियां चल रही है. इस स्टार ने 2013 में तुषाल शोभानी से शादी की थी. खबरों की मानें तो अब ये दोनों अलग हो गए हैं और जल्द ही तलाक भी ले सकते हैं.

वेबसाइटट स्पॉटब्वॉय की खबर के मुताबिक मुस्कान ने कुछ दिन पहले अपने पति का घर छोड़ दिया है. वह अब अपनी 20 महीने की बेटी मन्नत के साथ रह रही हैं.

Advertisement

एक सूत्र के मुताबिक मुस्कान का पति का बर्ताव उसके साथ नहीं था. वह बुरे तरीके से उससे बात करता है और वह उसे कहता था कि तेरी औकात क्या है, तू सिर्फ एक टीवी एक्ट्रेस है. वापस चली जा. उसके पति ने मुस्कान के साथ धक्का-मुक्की भी की है.

आपको बता दें कि तुषाल को उनके व्यवहार के लिए एक बार लीगल नोटिस भी भेजा जा चुका है लेकिन उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया था. मुस्कान ने हाल ही में टीवी शो 'दिल देके देखो' से सीरियलों में वापसी की थी. 'दिल मिल गए' और 'जुगनी चली जलंधर' जैसे सीरियलों में भी मुस्कान काम कर चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement