Advertisement

Pooja Banerjee ने 'कुमकुम भाग्य' को कहा अलविदा, मार्च में पहले बच्चे को देंगी जन्म

पूजा बनर्जी मार्च 2022 में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. बच्चे के जन्म को लेकर पूजा और उनके हसबैंड काफी एक्साइटेड हैं. पूजा बेताबी से अपने बच्चे की पहली झलक पाने का इंतजार कर रही हैं. ऐसे में डिलीवरी से पहले उन्होंने 'कुमकुम भाग्य' को अलविदा कह दिया है.

पूजा बनर्जी पूजा बनर्जी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST
  • मां बनने वाली हैं पूजा बनर्जी
  • डिलीवरी से पहले पूजा ने छोड़ा शो

कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस पूजा बनर्जी प्रेग्नेंट हैं. पूजा जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. डिलीवरी से पहले पूजा बनर्जी ने टीवी के मोस्ट फेमस शो कुमकुम भाग्य को अलविदा कह दिया है. पूजा के किरदार को शो में काफी पसंद किया गया है. उनके शो छोड़ने की खबर से एक्ट्रेस के फैंस निराश हैं, लेकिन उनके बेबी के जन्म को लेकर फैंस अभी से खुशियां भी मना रहे हैं.  

Advertisement

मां बनने वाली हैं पूजा बनर्जी

पूजा बनर्जी अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में हैं. ऐसे में उन्होंने शो को अलविदा कहना ही बेहतर समझा. पूजा अब अपने बेबी के इस दुनिया में आने का इंतजार कर रही हैं. अपने लिटिल मंचकिन की पहली झलक देखने के लिए एक्ट्रेस बेकरार हैं. 

'लड़कियों से की न्यूड वीडियो कॉल, कॉम्प्रोमाइज की मांग', Urfi Javed ने कास्टिंग डायरेक्टर पर लगाए सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप 

शादी के बाद एक दूसरे के प्यार में डूबे दिखे Farhan Akhtar-Shibani Dandekar, लव बर्ड्स ने पैपराजी को बांटी मिठाइयां 

कुमकुम भाग्य की टीम से पूजा को मिला स्पेशल फेयरवेल
पूजा बनर्जी ने 21 फरवरी को अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की. उन्हें शूट के आखिरी दिन शो की टीम से खास सरप्राइज भी मिला. कुमकुम भाग्य की टीम ने पूजा के लिए ग्रैंड सरप्राइज पार्टी प्लान की थी. पूजा ने फैंस संग फेयरवेल पार्टी का वीडियो शेयर किया है और साथ में एक लंबा नोट लिखकर पूरी टीम को उन्हें इतना प्यार देने और सपोर्ट करने के लिए थैंक्यू कहा है. पूजा ने अपने नोट में बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान उनकी पूरी टीम ने उनका काफी अच्छे से ख्याल रखा है और उन्हें बहुत प्यार दिया. 

Advertisement

मार्च में होगा पूजा के बच्चे का जन्म
पूजा मार्च 2022 में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. बच्चे के जन्म को लेकर पूजा और उनके हसबैंड काफी एक्साइटेड हैं. एक्ट्रेस ने बचपन के दोस्त और स्विमर संदीप सेजवाल से 28 फरवरी 2017 में शादी रचाई थी. संदीप सेजवाल नेशनल लेवल स्विमर हैं, जिन्होंने ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता हुआ है.  

पूजा के करियर की बात करें तो वो टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं, उन्होंने  कसौटी जिंदगी के 2, एक दूसरे से करते हैं प्यार हम, घर आजा परदेसी जैसे कई हिट सीरियल्स में काम किया है. पूजा अब अपने बेबी पर ध्यान देना चाहती हैं. हम भी पूजा को नई जर्नी की शुरुआत के लिए ढेर सारा प्यार देते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement