Advertisement

TV एक्ट्रेस Sayantani Ghosh ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई, फ्लॉन्ट की इंगेजमेंट रिंग

सगाई की तस्वीरों में सायंतनी घोष ट्रेडिशनल साड़ी में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपनी रेड साड़ी को गोल्डन ब्लाउज के साथ पेयर अप किया है. साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने डबल लेयर नेकलेस और खूबसूरत ईयर रिंग्स भी कैरी किए हैं. खुले बाल और लाइट मेकअप  में एक्ट्रेस काफी स्टनिंग लग रही हैं. 

सायंतनी घोष सायंतनी घोष
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST
  • TV एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई
  • इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आईं एक्ट्रेस
  • आज बॉयफ्रेंड संग लेंगी सात फेरे

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सायंतनी घोष अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी संग कोलकाता में शादी करने वाली हैं. सायंतनी घोष आज सात फेरे लेकर शादी के बंधन मं बंध जाएंगी. शादी से पहले कपल ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में एक दूसरे संग सगाई की. एक्ट्रेस ने सगाई की रिंग फ्लॉन्ट करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं. 

Advertisement

सगाई की रिंग फ्लॉन्ट करती दिखीं सायंतनी घोष
सगाई की तस्वीरों में सायंतनी घोष ट्रेडिशनल साड़ी में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपनी रेड साड़ी को गोल्डन ब्लाउज के साथ पेयर अप किया है. साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने डबल लेयर नेकलेस और खूबसूरत ईयर रिंग्स भी कैरी किए हैं. खुले बाल और लाइट मेकअप  में एक्ट्रेस काफी स्टनिंग लग रही हैं. 

सायंतनी घोष एक फोटो में अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं. अपनी रिंग को फ्लॉन्ट करते हुए एक्ट्रेस काफी खुश नजर आ रही हैं. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन लिखा. इंगेज्ड.

सायंतनी घोष इंस्टाग्राम स्टोरी

एक्ट्रेस ने सगाई में पहनी खास साड़ी
एक्ट्रेस नेे अपनी सगाई में जो साड़ी पहनी है, वो उनके दिल के बेहद करीब है. ETimes TV को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था- मेरी नानी का 2020 में निधन हो गया था. मैं उनसे काफी ज्यादा क्लोज थी. मैं उनकी मौजूदगी महसूस करना चाहती थी. मुझे यकीन है कि वो मुझे दुआएं दे रही हैं. उनकी याद में मैंने यह साड़ी पहनने का फैसला किया, जो उन्होंने मुझे गिफ्ट की थी. 

Advertisement
सायंतनी घोष इंस्टाग्राम स्टोरी

सादगी से होगी एक्ट्रेस की शादी
एक्ट्रेस सायंतनी घोष की शादी उनके होमटाउन कोलकाता में आज सादगी से होगी. शादी के बाद कपल का रिसेप्शन अनुग्रह के होमटाउन जयपुर में होगा. एक्ट्रेस अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement