Advertisement

'हमारी वाली गुड न्यूज' के बंद होने से पहले ही शो छोड़ना चाहती थीं सृष्टि जैन

सृष्टि जैन ने शो हमारी वाली गुड न्यूज के बंद होने से पहले ही शो से अलग होने का मन बना लिया था. सृष्टि के अनुसार शो के क्रिएटिव डिफरेंस और प्रॉडक्शन हाउस के अनबन की वजह से उन्होंनेे इससे दूरी बना ली थी.

सृष्टि जैन सृष्टि जैन
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 31 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST
  • दिसंबर में ही छोड़ना चाहती थीं शो
  • प्रोडक्शन से हो रही थी अनबन
  • लीड का वादा कर बना दिया था सपोर्टिंग कैरेक्टर

टीवी इंडस्ट्री में स्टार्स और प्रॉडक्शन हाउस के बीच क्रिएटिव मतभेद आम बात रही है. कई किस्से ऐसे भी रहे हैं, जब स्टार्स ने बीच में ही शो को अलविदा कह दिया हो. वहीं कई बार प्रॉडक्शन हाउस ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया है. 

दिसंबर में ही छोड़ना चाहती थीं शो 

जीटीवी के शो हमारी वाली गुड न्यूज की एक्ट्रेस सृष्टि जैन ने यह खुलासा किया है कि वे पिछले कुछ महीनों से प्रॉडक्शन हाउस के बर्ताव से काफी परेशान थीं. यही वजह है उन्होंने बीते साल के दिसंबर महीने से ही शो को अलविदा कहने का मन बना लिया था.

Advertisement

राजकुमार राव के वो रोल, जिसे देखकर पहचानना हुआ मुश्किल

उम्मीद के विपरीत रहा शो

हमने इसी महीने की दस तारीख को आखिरी शूटिंग की है. जैसा मैंने कहा था कि थोड़ा वक्त लेकर मैं अच्छे प्रोजेक्ट्स का इंतजार  करूंगी  क्योंकि इस शो से मैं बहुत ज्यादा खुश नहीं थी. दरअसल यह शो वैसा बिलकुल भी नहीं था,जिसकी मैंने उम्मीद की थी.  जब मैं इस शो से निकलने केलिए पेपर डालने वाली ही थी कि उससे पहले ही शो बंद हो गई. 


जब अमिताभ ने अपनी फिल्म रिलीज करने की लगाई गुहार, ये फिल्में भी कभी नहीं हुईं रिलीज

प्रोडक्शन ने अपने वादे को पूरा नहीं किया 

यह मेरा पांचवा शो था. अब तक मैंने टीवी में लीड किरदार ही निभाया है. इस शो में भी मुझे यह कर ही कास्ट किया गया था कि हम ही लीड होंगे. लेकिन हुआ कुछ और ही. इनफैक्ट‌ मुझसे यह भी कहा गया था कि सास‌-बहू के रिलेशन पर आधारित है शो, जहां मुझे और जूही परमार को फोकस किया जाएगा लेकिन उसके विपरित शो एल्डर कपल पर चला गया. मैं इस बात‌ से अपसेट थी कि उन्होंने अपने वादे को पूरा नहीं किया.

Advertisement

उन्होंने घर पर लोगों को भेज दिया था

इस मामले को दिसंबर से खींचा जा रहा था. मैं लगातार चैनल और प्रोडक्शन हाउस ‌से संपर्क में थी. वे हमेशा मुझे अश्योरिटी देते कि बेहतर हो जायेगा लेकिन कभी कुछ हुआ नहीं. मुझे अपने को-स्टार्स से कोई गिला-शिकवा नहीं है. मेरी लड़ाई प्रोडक्शन टीम से थी. उन्होंने तो उस वक्त हद‌ पार कर दी, जब मेरी बीमारी में उन्होंने मुझसे ‌कहा‌ कि उन्हें ‌मुझपर यकीन नहीं है. हो सकता है, मैं बहाने बना रही हूं और अपने कुछ लोगों को मेरे घर भेज दिया था ताकि सच‌ का पता लगा सके. इससे ज्यादा बुरा क्या हो सकता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement